उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने सोमवार को अंतरराज्यीय स्तर पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की लगभग 80 किलोग्राम झिल्ली बरामद की।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अवैध मादक पदार्थों के साथ जीवों की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं, जिनपर काबू पाने के लिए यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम लगातार सक्रियता दिखती हुई नजर आती है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh police) के विशेष कार्यबल यानी यूपी एसटीएफ ने सोमवार को अंतरराज्यीय स्तर पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। अफसरों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्त में आए अभियुक्तों के पास से दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की लगभग 80 किलोग्राम झिल्ली बरामद की।
कछुए की 80 किलों झिल्ली से भरे 7 थैले हुए बरामद
एसटीएफ टीम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने पर सुल्तानपुर के रोडवेज बस अड्डे के पास सुबह विनोद तथा जैन कुमार नामक व्यक्तियों को पकड़कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से सात थैलों के अंदर भरी कछुए की लगभग 80 किलोग्राम झिल्ली बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इटावा, एटा, मैनपुरी, औरैया और फर्रुखाबाद जिलों में बड़े पैमाने पर नरम खोल वाले कछुओं की झिल्ली काटकर बड़े पैमाने पर उसका अवैध व्यापार किया जा रहा है।
यूपी के जिलों से खरीदकर विदेशों में होती थी तस्करी
अफसरों ने बताया कि यह भी जानकारी मिली थी कि ऐसे व्यापारी अपना माल बेचने के लिए पश्चिम बंगाल के व्यापारियों के संपर्क में रहते हैं, जहां से उस माल को बांग्लादेश और म्यांमा के रास्ते चीन, हांगकांग और मलेशिया भी भेजा जाता है। उनके अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से कछुए की झिल्ली खरीद कर पश्चिम बंगाल में ऊंचे दामों पर बेचते थे, जहां से इसे बांग्लादेश आदि देशों में भेजा जाता है।
यूपी STF ने लखनऊ से स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, 75 लाख की कीमत का स्मैक हुआ बरामद