यूपी चुनाव: अनुराग ठाकुर बोले- अखिलेश के चार यार गुंडा, अपराधी, माफिया और भ्रष्टाचार

यूपी चुनाव के बीच अनुराग ठाकुर ने कहा कि रंगेश-अखिलेश का खेल एक बार फिर देश के सामने आया है। इसी के साथ आतंकी और अखिलेश का कनेक्शन सामने आया है। दलित बेटी का अपहरण और अखिलेश की पार्टी के नेता का खेल भी सामने नज़र आया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 9:46 AM IST / Updated: Feb 22 2022, 04:38 PM IST

लखनऊ: भाजपा के यूपी चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने लखनऊ में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़े हुए विषयों को फालतू का विषय मानती हैं। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने हर चरण में हमने अखिलेश यादव सवाल पूछे हैं लेकिन अखिलेश ने जवाब नहीं दिया। आखिर सपा जवाब दे कि जो टिकट वितरण किया गया है उसमें से कुछ जेल में तो कुछ बेल पर थे। इन प्रत्याशियों को टिकट क्यों दिया गया। सपा ने उन्नाव में दलित बेटी की मां की सुनवाई नहीं की। सपा नेता ने दलित बेटी का अपहरण कर उसकी हत्या की और अखिलेश चुप रहे। 

Latest Videos

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अहमदाबाद ब्लास्ट कांड में आतंकियों को सजा पर अखिलेश चुप हैं। आतंकियों तार सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। पूर्व के समय में आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ बनाया गया। इस पर अखिलेश यादव चुप रहें। जहरीली शराब में भी सपा नेता का नाम आ रहा है इस पर भी वह कुछ नहीं बोल रहे। 

गौरतलब है कि आजमगढ़ में जहरीली शराब का तांडव सामने आया है। इसको लेकर प्रशासन भले ही पांच लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा हो लेकिन स्थानीय लोग संख्या को अधिक बता रहे हैं। इसी शराब कांड मामले को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। ज्ञात हो कि पूर्व सांसद और फूलपुर से सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के करीबी रंगेश यादव समेत 5 लोगों के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

आजमगढ़ शराब कांड मामले में सपा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 'विदाई बेला में जारी अवैध शराब का जानलेवा कारोबार'

यूपी चुनाव: नड्डा बोले- रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के पास जाना, यह संस्कृति भारत में PM मोदी लेकर आए

हैसियत कम होने के बावजूद अभी भी यूपी चुनाव में भाजपा के साथ ही क्यों हैं मेनका और वरुण गांधी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता