गोरखपुर में साल 2017 विधानसभा और साल 2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में अमित शाह का रोड शो निर्णायक साबित होता रहा है। लेकिन यूपी चुनाव 2022 में सीएम योगी के गढ़ में अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए नहीं आएंगे। अमित शाह की गैरमौजूदगी में भाजपा का विजय रथ एक बार फिर उसी रूट से गुजरेगा जहां से पहले गुजरता रहा है।
अनुराग पाण्डेय
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को हर चुनाव की तरह ही इस विधानसभा इलेक्शन में भी अमित शाह (Amit Shah) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का रोड शो होना था। जिसमे किन्हीं कारणों से गृह मंत्री अमित शाह पार्टिसिपेट नहीं कर पा रहे हैं। अब रोड शो की सारी जिम्मेदारी योगी के कंधो पर होगी। रोड शो लेकर खास बात यह है कि इस बार भी वह उसी पुराने रूट से होकर गुजरेगा। अपने ही गढ़ में योगी आदित्यनाथ रोड शो में भीड़ का सैलाब एकत्रित कर कार्यकर्ताओं और वोटरों में जोश भरेंगे। अभी तक योगी आदित्यनाथ अपने गढ़ में बहुत मेहनत नहीं किए हैं। जबकि भाजपा के अन्य बड़े नेता गोरखपुर में कैंपेन करते दिखे हैं।
ये बता दें कि रविवार को गोरखपुर में ओवैसी ने भाजपा को हराने के लिए रैली की थी। जिसमें ओवैसी भाजपा और सपा पर जमकर बरसे थे। वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में जनसभा कर शहर में अखिलेश यादव का रोड शो हुआ था। जिसमे काफी भीड़ हुई थी। अब भाजपा यानी योगी आदित्यनाथ रोड शो कर अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।
गोरखपुर के लिए लकी साबित हुए हैं अमित शाह
गोरखपुर में साल 2017 विधानसभा और साल 2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में अमित शाह का रोड शो निर्णायक साबित होता रहा है। इस बार सारी पार्टियों के दमखम दिखाने के बाद भाजपा का रोड शो हो रहा है। लेकिन इस बार किन्हीं कारणों से अमित शाह रोड शो में शिरकत नहीं कर पाएंगे। जैसा कि एक्सपर्ट का मानना है कि दोनों ही चुनाव में अमित शाह गोरखपुर के लिए लकी साबित हुए हैं। उनके रोड शो के बाद शहर में हर पार्टी का समीकरण टूट जाता है। ऐसे में अब गोरक्षनगरी में योगी को 3.5 घंटे के रोड शो में ऐसा कुछ करना होगा कि जिससे अन्य पार्टियों से अलग भाजपा दिखे।
फिर से उसी रूट पर दौड़ेगा भाजपा का रथ
हर बार की तरह इस बार शहर मुस्लिम आबादी वाले इलाके से होते हुए रोड शो होगा। रोड-शो के जरिए भाजपा की योजना विपक्षी दलों को जनसैलाब दिखाने की है। रोड-शो का रूट चार्ट तैयार हो गया है। शो की शुरुआत शाम 3:30 बजे टाउनहाल से होगी। इसका समापन विजय चौराहे पर पहुंचकर होगा। रोड-शो के क्रम में योगी का रथ रेती चौक, नखास, बक्शीपुर, आर्यनगर होते हुए विजय चौक पहुंचेगा। रोड-शो के लिए साढ़े तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जितने भी रोड-शो किए हैं, उन्हें भारी समर्थन मिला है। शहर तो योगी का गृह नगर है, ऐसे में रोड-शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं
यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज