यूपी चुनाव: भाजपा ने बगावत कर रहे नेताओं को किया पार्टी से बाहर, कई बड़े नाम भी लिस्ट में हैं शामिल

Published : Feb 25, 2022, 02:58 PM IST
यूपी चुनाव: भाजपा ने बगावत कर रहे नेताओं को किया पार्टी से बाहर, कई बड़े नाम भी लिस्ट में हैं शामिल

सार

यूपी चुनाव के बीच बीजेपी ने बागियों को सबक सिखाना भी शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में पार्टी ने गोरखपुर, कुशीनगर के कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। यह नेता पार्टी की ओर से प्रत्याशी न बनाए जाने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। 

लखनऊ: गोरखपुर में बगावत के बाद चुनावी मैदान में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी उतरे अजय कुमार (Ajay Kumar) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अजय कुमार सिंह टप्पू को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। बांसगांव से चुनाव लड़ने वाले विजय पासवान (Vijay Pashwan) को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है। दोनों ही प्रत्याशियों ने भाजपा से टिकट की मांग की थी। हालांकि पार्टी ने दूसरे प्रत्याशी को चुनाव में उतार दिया था। जिसके बाद इन नेताओं के बगावती तेवर दिखाए थे। 

जिलाध्यक्षों ने इसको लेकर शिकायत की थी। इसके बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने निष्कासन की यह कार्रवाई की है। इस कड़ी में बलिया के जितेंद्र तिवारी, अवलेश सिंह और प्रवीण प्रकाश को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। 

कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से प्रत्याशी मान सिंह चौहान, सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से चुनाव लड़ रहे शैलेंद्र उर्फ राजू और महाराजगंज की सिसवा सीट से चुनाव लड़ रहे अजय कुमार श्रीवास्तव को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। 

यूपी चुनाव को लेकर एक ओर जहां पार्टी लगातार चुनावी प्रचार में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर ऐसे नेताओं पर भी शिकंजा कसा जा रहा है जो पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में बगावत कर रहे इन नेताओं पर यह एक्शन हुआ है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: जानिए आखिर क्यों कौशांबी में अखिलेश यादव ने झोंकी ताकत, जया बच्चन और डिंपल भी मैदान में उतरी

यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले

यूपी चुनाव: CM योगी बोले- रामभक्तों पर गोली चलाने वाले गदा लेकर घूम रहे, अगली बार यह कारसेवा करते दिखेंगे

सिराथू में डिंपल बोलीं- लोहे में लगी जंग जैसे रंग के कपड़े पहनते हैं मौजूदा CM, ऐसे इंजन को हटाने का समय आ गया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!