सार
यूपी चुनाव के लिए कौशांबी जनपद की सिराथू सीट पर प्रचार के लिए पहुंची डिंपल यादव ने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान सीएम योगी के कपड़ों को लेकर भी कटाक्ष किया। डिंपल ने मंच से सवाल किया कि लोहे में लगी जंग का रंग कैसा होता है, जिस रंग के मुख्यमंत्री कपड़े पहनते है वैसा होता है। ऐसे जंग वाले मुख्यमंत्री को हटाने का समय आ गया है। ऐसे मुख्यमंत्री को लाना है जो यूपी को विकास के पथ पर आगे ले जाएं।
कौशांबी: डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने यूपी चुनाव के लिए सिराथू (Sirathu) में जनता को संबोधित किया। डिंपल यादव ने कहा कि सिराथू के बेटे ने तो धोखा दे दिया। लेकिन अब सिराथू की जनता बहू को मौका देने वाली है। पल्लवी जी जो पढ़ी लिखी हैं और जमीन से जुड़ी है वह जमीन पर तो बैठ जाएंगी और आत्मसम्मान को कायम रखेंगी। हालांकि पल्लवी कभी भी स्टूल पर नहीं बैठेंगी।
मुख्यमंत्री के कपड़ों पर बोला हमला
डिंपल ने मंच से सवाल किया कि लोहे में लगी जंग का रंग कैसा होता है, जिस रंग के मुख्यमंत्री कपड़े पहनते है वैसा होता है। ऐसे जंग वाले मुख्यमंत्री को हटाने का समय आ गया है। ऐसे मुख्यमंत्री को लाना है जो यूपी को विकास के पथ पर आगे ले जाएं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता साइकिल को इतने वोट देगी की उप मुख्यमंत्री भी शर्मिंदा हो जाएंगे। यह लोग समाजवादी पार्टी सरकार में गुंडागर्दी की बात करते हैं, लेकिन ऐसी सरकार आपने नहीं देखी होगी जिसमें सीएम और डिप्टी सीएम ने खुद पर लगे मुकदमे हटाए हों। जनता ऐसी सरकार बनाने जा रही है जो नौकरी देगी, महिला सुरक्षा देगी और सभी का विकास करेगी। महिला सुरक्षा को लेकर मौजूदा सरकार जो दावा करती है वह झूठा है। डिंपल यादव ने कहा कि चुनाव पल्लवी जी का ही चुनाव नहीं है यह हमारा(डिंपल यादव) का भी चुनाव है। आप लोग मेरा सम्मान रखेंगे या नहीं। यह पहला प्रचार है और वादा चाहिए कि आप पल्लवी को जिताकर भेजेंगी।
'सपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं'
डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई भी अंतर नहीं है। सपा सरकार आने पर महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलेगा। इसी के साथ बेटियों को कन्या विद्याधन और बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्रसव के समय 15 हजार की राशि दी जाएगी। बेटियों की शिक्षा केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त की जाएगी। महिलाओं को जो पेंशन मिलती थी वह बढ़ाकर 18000 रुपए प्रतिमाह की जाएगी। जिन किसानों की मृत्यु सांड के द्वारा हुई है उनको भी 5 लाख की सहायता दी जाएगी। दो पहिया वाहन मालिकों को दो लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले