सार

यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए। सीएम ने कहा कि विपक्ष के कई नेताओं ने विदेश भागने की बुकिंग अभी से ही कर दी है। पहले जो लोग रामभक्तों पर गोली चलाते थे अब वह भी बजरंगबली की गदा लेकर घूम रहे हैं। इस चुनाव में हार के बाद वह अगली बार अयोध्या में कारसेवा करते नजर आएंगे। आप भी चाहते हैं कि यह लोग कार सेवा में आए। 

सुल्तानपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2012 से लेकर 2017 तक प्रदेश में सपा और उससे पहले बसपा की सरकार थी। लेकिन 2017 के बाद जब से भाजपा आई है तब से जो हमने कहा था वह करके दिखाया है। जिस प्रदेश में 2017 के पहले सुरक्षा एक चुनौती थी, जहां हर दूसरे औऱ तीसरे दिन दंगा होता था वहां अब कानून राज कायम है। 

'विदेश भागने की फिराक में विपक्षी'

सीएम योगी ने कहा कि चार चरणों के चुनाव परिणाम भले ही 10 तारीख को आएंगे लेकिन रुझान अभी से समझ में आ रहे हैं। विपक्ष के कई नेताओं ने विदेश भागने की बुकिंग अभी से ही कर दी है। पहले जो लोग रामभक्तों पर गोली चलाते थे अब वह भी बजरंगबली की गदा लेकर घूम रहे हैं। इस चुनाव में हार के बाद वह अगली बार अयोध्या में कारसेवा करते नजर आएंगे। आप भी चाहते हैं कि यह लोग कार सेवा में आए। 

'पहले बिजली की भी होती थी जाति'

सीएम ने कहा कि प्रदेश में 2017 के पहले बिजली का भी जाति और धर्म होता था। ईद और मोहर्रम पर बिजली आती थी लेकिन होली और दीपावली में कटौती होती थी। लेकिन अब सबको पर्याप्त बिजली मिल रही है। आजादी के बाद जहां बिजली नहीं पहुंची थी हमने वहां भी बिजली को पहुंचाया है। जो गरीब कनेक्शन नहीं ले सकता था वहां भी हमने बिजली मुहैया करवाई। कोरोनाकाल में हमने जीवन औऱ जीविका दोनों ही बचाने का काम किया। फ्री में टेस्ट किए, फ्री में उपचार और फ्री में वैक्सीन सभी को उपलब्ध करवाई गई। सभी को फ्री में वैक्सीन मिली। यही सपा, बसपा की सरकार में कोरोना आता तो वैक्सीन बाजार में ब्लैक हो जाती किसी को भी नहीं मिल पाती। इसी के साथ सभी को फ्री में राशन की भी डबल डोज मिल रही है। 

सीएम योगी ने सवाल किए कि 2017 से पहले यह पैसा कहा चला जाता था। एक्सप्रेस हाईवे हो या फोर लेन की कनेक्टिविटी, जो भी बड़े कार्य हुए हैं वह सभी आजादी के बाद से 2017 तक क्यों नहीं हो पाए। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: जानिए आखिर क्यों कौशांबी में अखिलेश यादव ने झोंकी ताकत, जया बच्चन और डिंपल भी मैदान में उतरी

यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले