यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में 27 फरवरी को पांचवें चरण के लिए मतदान हुआ। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से चुनाव आयोग और स्थानीय जिला प्रशासन को शिकायतें भेजी कि कई जगह ईवीएम काम नहीं कर रहे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार 27 फरवरी को पांचवें चरण के लिए मतदान हुआ। इस बीच ईवीएम खराब होने सहित कई शिकायतें सामने आईं। इस वजह से कई जगह मतदान रुकता रहा। समाजवादी पार्टी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से चुनाव आयोग और स्थानीय जिला प्रशासन को शिकायतें भी भेजी। वोटिंग के बीच कई नेता बयान जारी कर एक-दूसरे पर तंज भी कसते रहे। जबकि राजनीतिक दल छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं।
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: यूपी के बस्ती जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि आत्मनिर्भर अभियान सिर्फ भाजपा का नहीं, एक-एक नागरिक का है। जब देश आत्मनिर्भर हो तो पिछड़ों, किसानोंं और युवाओं को लाभ होगा। पिछली सरकारों ने विदेश से सामान मंगवाने पर जोर दिया। इन लोगों को दूसरे देश पर निर्भर रहना अच्छा लगता है। उनको एक ही बात नजर आती है कमीशन, इसलिए ये लोग कभी आत्मनिर्भर की बात भी नहीं करते है। राष्ट्रभक्ति और परिवार भक्ति में यह फर्क होता है। इन घोर परिवारवादियों ने दशकों तक हमारी सेना को भी पूरी तरह विदेशों पर निर्भर रखा। देश के रक्षा उद्योग को बर्बाद कर दिया। अब उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। हमारे पास तेल के कुएं है। हम सारा कच्चा तेल बाहर से मंगाते हैं। इन लोगों ने कभी ध्यान ही नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: अखिलेश यादव को गरीब के बैंक खाते से क्या मतलब, पढ़ें 26 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी तीर
#योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा, जो लोग मेरे परिवार को लेकर सवाल उठाते हैं, उनको बताना चाहूंगा कि उनके लिए परिवार ही प्रदेश था। सारे संसाधनों व पदों की बंदरबांट परिवार तक ही सीमित थी। मेरे लिए प्रदेश की 25 करोड़ जनता ही मेरा परिवार है। लोक कल्याण के लिए राजनीति में आया हूं। शुरुआती दिनों में एक बार मेरा राजनीति से मोहभंग हुआ था। बात गुरुदेव तक पहुंची तो उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि अगर राजनीति का मकसद सत्ता, पद और प्रभुता है तो मैं, तुमसे सहमत हूं, लेकिन मेरी समझ से राजनीति का मतलब लोक कल्याण है।
#बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने शनिवार को दावा किया कि 'हाथी' (बसपा का चुनाव चिन्ह) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की नींद उड़ाए हुए है, क्योंकि वह अपने हर भाषण में हाथी का जिक्र करते हैं। उन्होंने लोगों से आदित्यनाथ को उनके 'मठ' में वापस भेजने का आह्वान किया और बीजेपी पर कानून-व्यवस्था के नाम पर केवल मुस्लिम माफिया को देखने और गैर-मुस्लिम माफिया की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: कुंडा में ऐसी कुंडी लगाओ कि दोबारा न खोल पाएं, पढ़ें 24 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी बोल
#अखिलेश यादव: सपा प्रमुख अखिलेश ने रविवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी का बा, बाय बाय बाबा। बाबा मुख्यमंत्री ने आपको लैपटॉप नहीं दिया, क्योंकि वो खुद चलाना नहीं जानते हैं। बाबा जी तो स्मार्ट फोन भी चलाना नहीं जानते हैं। आपने उनकी एक तस्वीर देखी होगी जिसमें वो खुद पूरब देख रहे है और जनता पश्चिम।
#केशव प्रसाद मौर्य: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वोटिंग से पहले कौशाम्बी में अपने घर पर पूजा कर मां का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सिराथू के लोग कमल खिलाएंगे और सिराथू के बेटे को बड़े अंतर से जीत दिलाएंगे। अहंकार के आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले अखिलेश यादव की साइकिल 10 मार्च को बंगाल की खाड़ी में गिरेगी। उनकी साइकिल पहले सैफई के लिए उड़ी और अब बंगाल की खाड़ी में जाएगी।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: अखिलेश ने लंदन जाने का टिकट ले लिया है, पढ़ें 25 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी तीर
#वीर प्रताप सिंह: चित्रकूट के मानिकपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी वीर प्रताप सिंह, जो डकैत ददुआ के बेटे हैं ने कहा, मेरे पिता डाकू थे तो इसमें मेरी क्या गलती है? मैं 2005 से लोगों के हित में काम कर रहा हूं। सपा की सरकार आएगी तो हम यहां के आदिवासी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए केंद्र से मांग करेंगे। इस जाति को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में अनुसूचित जनजाति में माना जाता है, लेकिन यूपी के लोग इससे वंचित हैं।
#संजय सिंह: अमेठी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि सपा का हश्र बसपा और कांग्रेस की तरह ही होगी। प्रियंका गांधी को गलतफहमी है कि वो महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही हैं। वहीं, अखिलेश यादव को भी गलतफहमी है कि वो प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:बयान बाण: प्रकृति का नियम कमल फाल्गुन में नहीं खिलता, पढ़ें 19 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी बोल
#सिद्धार्थ नाथ सिंह: यूपी में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने रविवार को परिवार सहित प्रयागराज के ज्वाला देवी मंदिर इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि हम लोग इस बार 300 का आंकड़ा पार करेंगे।
#रीता बहुगुणा जोशी: भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने रविवार को वोट डालने के बाद कहा कि इस बार भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। पार्टी 300 से अधिक सीटें जीत रही है। बेटे मयंक जोशी के सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करने पर उन्होंने कहा कि मयंक अभी राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। राजनीतिक जीवन में मिलना-जुलना तो लगा ही रहता है। इसे दूसरे तरीके से नहीं देखना चाहिए। उसने कुछ भी गलत नहीं किया।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: यह अमित शाह का बड़प्पन है, इसके लिए उन्हें थैंक्यू, पढ़े 23 फरवरी को यूपी चुनाव के सियासी तीर
#महंत राजू दास: हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने मतदान के बाद पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब सपा सरकार थी तो कई जगह दंगे होते थे। आतंकवादी पकड़े जाते थे, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था चाक चौबंद की। सीएए-एनआरसी के दौरान जब भटके नौजवानों ने दंगा किया तो उनसे ही इसकी भरपाई हुई। हिंदू और मुस्लिम सभी चाहते हैं कि अमन और शांति बना रहे, इसको लेकर ही लोग मतदान कर रहे हैं। पहले हमें लोग फोन करके कहते थे अयोध्या में कूकर बम मिला, रेलवे स्टेशन पर बम मिला, जन्मभूमि पर हमला हुआ। लेकिन आज के समय में अयोध्या पूरी तरह से शांति के माहौल में हैं। इन्हीं चीजों के मद्देनजर यूपी चुनाव में मतदान किया गया है।