यूपी सरकार के 'महिला सुरक्षा' वाले दावे हुए फेल, कूड़े के ढेर में मिला महिला का जला हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस

 राजधानी लखनऊ में सोमवार को द‍िलदहलाने वाली घटना सामने आई। जहां, IIM रोड स्थित घैला इलाके में बने कूड़े के डंपिंग स्टेशन पर एक महिला को बदमाशों ने जलाकर मार डाला। जिसके बाद सोमवार को उसका शव कूड़े के ढेर पर जला हुआ मिला।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मौजूदा कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सीएम रहते हुए प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने व महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कड़े कानून लागू किए। बावजूद इसके यूपी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ रहीं घटनाओं के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को द‍िलदहलाने वाली घटना सामने आई। जहां, IIM रोड स्थित घैला इलाके में बने कूड़े के डंपिंग स्टेशन पर एक महिला को बदमाशों ने जलाकर मार डाला। जिसके बाद सोमवार को उसका शव कूड़े के ढेर पर जला हुआ मिला।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी 
महिला का जला हुआ शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देख पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में मची अफरा-तफरी के बीच  ठाकुरगंज इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद और अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से महिला की शिनाख्त का पुलिस ने प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। जांच पड़ताल के ल‍िए फोरेंसिक टीम बुलाई गई। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से महिला की हत्या से सम्बंधित साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

Latest Videos

दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका
मामले को लेकर ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला का शव बुरी तरह से जला हुआ है। पहचान से जुड़े किसी भी प्रकार के साक्ष्य मौके से नहीं मिले हैं। उन्होने बताया कि घटना स्थल पर जाने वाले मार्गों पर जगह जगह लगे सीसी कैमरों की पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही किस समय उस महिला को डंपिंग स्टेशन पर लाया गया और कौन लाया है, ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं,जिनकी पड़ताल की जा रही है।  अनुमान है कि कहीं और महिला की हत्या की गई है और शव यहां लाकर जलाया गया है। इस मामले को लेकर जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होने दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर उसका शव जलाने की आशंका जताई है। 

बीते दिनों गुमशुदा हुई महिलाओं का मांगा गया ब्योरा
घटना के बाद पुलिस टीम आरोपियों की तलाश के साथ मामले की जांच में जुट गई है। इसके लिए पुलिस टीम बीते दिनों गुमशुदा हुई महिलाओं का  ब्योरा तैयार किया जा रहा है। इंस्पेक्टर ने इस बारे में बताया कि शहर, ग्रामीण के साथ ही पड़ोसी जनपदों से महिलाओं से सम्बंधित गुमशुदगी का ब्योरा मांगा गया है। जिसके  आधार पर भी लोगों से संपर्क कर महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts