यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सात मदरसों को भेजा निलंबन का नोटिस, जानिए किन मानकों को पूरा न करने का लगा है आरोप?

Published : Apr 21, 2022, 10:05 AM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 10:06 AM IST
यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सात मदरसों को भेजा निलंबन का नोटिस, जानिए किन मानकों को पूरा न करने का लगा है आरोप?

सार

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सात मदरसों को निलंबन का नोटिस भेजा है। परिषद के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय के मुताबिक इन मदरसों की जांच चल रही है। खास तौर से भवन एवं भूमि संबंधी मानकों को इनके द्वारा पूरा न करने का आरोप है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने राज्य के सात मदरसों को निलंबन का नोटिस जारी किया है। इन सभी मदरसों पर भवन एवं भूमि संबंधी मानकों को पूरा न करने का आरोप है। इन सभी सातों मदरसों के प्रबंधकों को अपना पक्ष रखने को भी कहा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से कई मदरसे सरकारी जमीन पर बने हैं। 

प्रबंधकों से मांगा गया है जवाब
राज्य में जिला और मंडलीय स्तर की जांच के बाद विशेष सचिव स्तर पर इन सभी की मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही को कहा गया है। ऐसे में सभी मदरसों के प्रबंधकों और संबंधित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है। परिषद के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय के मुताबिक इन मदरसों पर जांच चल रही है। सातों मदरसों पर खास तौर से भवन एवं भूमि संबंधी मानकों को इनके द्वारा पूरा न करने का आरोप है। ऐसा सामने आ रहा है कि कई मदरसों के निर्माण में सरकारी भूमि शामिल की गई है। जिन जिलों के मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रावस्ती, संत कबीरनगर, बलरामपुर आदि का नाम शामिल है। 

इन मदरसों को जारी हुआ नोटिस
मदरसों पर भवन एवं भूमि संबंधी मानकों की बात पर सभी प्रबंधकों एवं संबंधित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है। सभी को निलंबन का नोटिस जारी कर दिया गया है। इनमें मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुल इस्लाम मेंहदावल संत कबीरनगर, मदरसा इस्लामिया नरहरपुर सुल्तानपुर, मदरसा अहले सुन्नत नुरूल उलूम अतीकिया महराजगंज तराई बलरामपुर, मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत गलुशने तैयबा बन्ठिहवा श्रावस्ती, मदरसा रहमते निस्वां अकबरपुर प्रयागराज, मदरसा तालीमुल कुरान सल्लाहपुर प्रयागराज और मदरसा इस्लामिया वारसी कठिराव वाराणसी शामिल हैं। 

गाजियाबाद: बहन ने खुद देखा बस में बैठे भाई की मौत का दर्दनाक मंजर, सुबह ही मां नेहा का ड्राइवर से हुआ था झगड़ा

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी