यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सात मदरसों को भेजा निलंबन का नोटिस, जानिए किन मानकों को पूरा न करने का लगा है आरोप?

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सात मदरसों को निलंबन का नोटिस भेजा है। परिषद के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय के मुताबिक इन मदरसों की जांच चल रही है। खास तौर से भवन एवं भूमि संबंधी मानकों को इनके द्वारा पूरा न करने का आरोप है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने राज्य के सात मदरसों को निलंबन का नोटिस जारी किया है। इन सभी मदरसों पर भवन एवं भूमि संबंधी मानकों को पूरा न करने का आरोप है। इन सभी सातों मदरसों के प्रबंधकों को अपना पक्ष रखने को भी कहा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से कई मदरसे सरकारी जमीन पर बने हैं। 

प्रबंधकों से मांगा गया है जवाब
राज्य में जिला और मंडलीय स्तर की जांच के बाद विशेष सचिव स्तर पर इन सभी की मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही को कहा गया है। ऐसे में सभी मदरसों के प्रबंधकों और संबंधित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है। परिषद के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय के मुताबिक इन मदरसों पर जांच चल रही है। सातों मदरसों पर खास तौर से भवन एवं भूमि संबंधी मानकों को इनके द्वारा पूरा न करने का आरोप है। ऐसा सामने आ रहा है कि कई मदरसों के निर्माण में सरकारी भूमि शामिल की गई है। जिन जिलों के मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रावस्ती, संत कबीरनगर, बलरामपुर आदि का नाम शामिल है। 

Latest Videos

इन मदरसों को जारी हुआ नोटिस
मदरसों पर भवन एवं भूमि संबंधी मानकों की बात पर सभी प्रबंधकों एवं संबंधित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है। सभी को निलंबन का नोटिस जारी कर दिया गया है। इनमें मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुल इस्लाम मेंहदावल संत कबीरनगर, मदरसा इस्लामिया नरहरपुर सुल्तानपुर, मदरसा अहले सुन्नत नुरूल उलूम अतीकिया महराजगंज तराई बलरामपुर, मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत गलुशने तैयबा बन्ठिहवा श्रावस्ती, मदरसा रहमते निस्वां अकबरपुर प्रयागराज, मदरसा तालीमुल कुरान सल्लाहपुर प्रयागराज और मदरसा इस्लामिया वारसी कठिराव वाराणसी शामिल हैं। 

गाजियाबाद: बहन ने खुद देखा बस में बैठे भाई की मौत का दर्दनाक मंजर, सुबह ही मां नेहा का ड्राइवर से हुआ था झगड़ा

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts