
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी सिलसिले में नरसेना पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश शाहिद से
मुठभेड़ हो गई। पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसको इलाज के लिए सीएचसी ऊंचागांव में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा और एक बाइक बरामद की है।
बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम शाहिद पुत्र महबूब निवासी भोलिया थाना नरसेना बताया। एसएसपी ने बताया कि 18 मार्च को मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हो गया था। जिसमें लियाकत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इनामी बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे
शाहिद की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बदमाश के पास से अवैध असलहा व बाइक बरामद की है। शाहिद के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
पत्नी ने पति समेत छह लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा
बुलंदशहर नगर कोतवाली में एक विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज के लिए ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न व देवर पर छेड़छाड़ तथा अन्य लोगों पर गला दबाकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़ित ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता विवाहिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कुछ माह पहले उसका निकाह गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के युवक से हुआ था।
सीतापुर जेल से रिहा हुए सपा विधायक आजम खान, शिवपाल यादव समेत अन्य दिग्गज रहे मौजूद
बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।