UP News: CM योगी ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दिए निर्देश, कहा- वैक्सीनेशन के लिए घर-घर किया जाए सर्वे

गुरुवार को सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए है। 
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने अफसरों को कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने दिव्यांगों, निराश्रितों व वृद्धजनों (handicapped, destitute and elderly)से सम्पर्क कर उनका जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए हैं। 

CM योगी ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के दिए निर्देश, कही ये बातें- 

Latest Videos

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने टीम 9 के साथ हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग(health Department) के अफसरों को  आवश्यक  दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन(covid vaccination) को और तेज करने के लिए ठोस प्रयास की जरूरत है। घर-घर जाकर सर्वेक्षण(Survey) किया जाए। अब तक पहली डोज न पाने लेने वालों की अलग सूची तैयार कराएं। जिनका दूसरा डोज ओवरड्यू हो गया हो उनकी पृथक सूची बनाई जाए। दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित, वृद्ध जनों से संपर्क कर उनका वैक्सीनेशन कराएं। सीएमओ स्तर से ग्राम प्रधानों, पार्षदों का सहयोग लिया जाए। 

यूपी में 14.67 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा(vaccination data) 

 कोविड वैक्सीनेशन की दोनों ड़ोज पाने वालों की संख्या सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में है। यहां 04 करोड़ 13 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 10 करोड़ 46 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 14 करोड़ 67 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है।


1.27 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 7 नए मरीज आए सामने

 सीएम योगी ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में महामारी पूरी तरह नियंत्रित है। आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 27 हजार 461 सैम्पल की जांच में कुल 7 नए मरीज पाए गए। इसी अवधि में 5 मरीज कोरोना से मुक्त होकर डिस्चार्ज भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 100 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 313 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

 

देश का पहला राज्य बना यूपी, कोविड अस्पतालों में तैयार किया 1 लाख बेड, रोज हो रहा 10 हजार कोरोना टेस्ट

Good News: यूपी और गुजरात के बड़े शहरों में संक्रमण में आने लगी तेजी से कमी

यूपी में कोरोना से अब तक 36 लोगों की मौत, सरकार ला रही स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नया अध्यादेश

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना