अखिलेश ने बीजेपी को किया चैलेंज, कहा- इस योजना का समर्थन करने वाले अग्निवीरों की जारी की जाए सूची

अखिलेश ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा, 'अग्निवीरों को भविष्‍य में अपनी कंपनियों और कार्यालयों में नौकरी देने का जो भावी वादा बड़े-बड़े लोग कर रहे हैं, उनके 'उस वादे' पर युवा भरोसा कर सकें, इसके लिए हम ऐसा वादा करने वालों का सहयोग करना चाहते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2022 8:16 AM IST / Updated: Jun 23 2022, 06:56 PM IST

लखनऊ: 'अग्निपथ' योजना को लेकर यूपी सहित पूरे देश में हल्लाबोल जारी है। इसी बीच अब राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिल रही है। सभी विपक्षी दल लगाता ट्वीटर के माध्यम से सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने 'अग्निपथ' योजना को लेकर बीजेपी और नौकरी का वादा करने वाले उद्योगपतियों पर निशाना साधा है। मंगलवार को अखिलेश ने दो अलग-अलग ट्वीट किए।

पहले ट्वीट पर लिखी यह बात
एक ट्वीट में उन्‍होंने बीजेपी को अपने उन सदस्‍यों-समर्थकों की सूची जारी करने की चुनौती दी जो अपने बच्‍चों को 'अग्निवीर' बनने के लिए भेजने वाले हैं। जबकि दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने 'अग्निवीरों' के लिए नौकरी का वादा करने वाले उद्योगपतियों पर निशाना साधते हुए उन्‍हें चुनौती दी कि पहले आज के सेवानिवृत सैनिकों को तुरंत अपनी कंपनी और कार्यालयों में नौकरी दे दें।

अखिलेश ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा, 'अग्निवीरों को भविष्‍य में अपनी कंपनियों और कार्यालयों में नौकरी देने का जो भावी वादा बड़े-बड़े लोग कर रहे हैं, उनके 'उस वादे' पर युवा भरोसा कर सकें, इसके लिए हम ऐसा वादा करने वालों का सहयोग करना चाहते हैं। उन्‍हें आज के सेवानिवृत सैनिकों की सूची तत्‍काल भेज रहे हैं। वो उन सेवानिवृत सैनिकों को तुरंत अपनी कंपनियों और कार्यालयों में नौकरी देकर अपने वादे की सत्‍यता और गंभीरता अभी साबित करें, जिससे भावी अग्निवीर उन पर 4 साल बाद भरोसा कर सकें। भरोसा 'कथनी' नहीं, 'करनी' से पैदा होता है।'

अखिलेश ने बीजेपी को किया चैलेंज
बीजेपी को चैलेंज करते हुए अखिलेश ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा-'भाजपा जिस तरह अपने समर्थकों से ‘अग्निवीर’ के तथाकथित फ़ायदे गिनवाने में लगी है, उससे अच्छा होगा कि भाजपा अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करे जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। प्रवचन देने से अच्छा है भाजपाई ख़ुद उदाहरण पेश करें। भाजपा युवाओं का अपमान बंद करे।' 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मदरसे में हुआ योगा, मौलाना ने खुद मदरसे के सभी छात्रों को कराया योग

Share this article
click me!