अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मदरसे में हुआ योगा, मौलाना ने खुद मदरसे के सभी छात्रों को कराया योग

वहीं जिले के अफसरों ने बाईपास स्तिथि एक ग्राउंड में तो आमजन लोगों ने घरो में एक साथ योगा किया। उन्नाव रेलवे स्टेशन और जिला जेल में भी योगा कराया गया। जिले के प्रशासनिक अफसरों ने इस बार लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के बाईपास स्तिथ पंडित दीनदयाल स्टेडियम में योग किया। 

/ Updated: Jun 21 2022, 01:32 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: पूरे देश में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी समेत कई जिलों में योग को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस दौरान मदरसा दारुल उलूम में लोगों ने योग किया। मदरसे के छात्र भी योग करते नजर आए। मौलाना निसार मिस्बाही ने कहा कि योग से फिट रहता है, योग से व्यक्ति तन्दरुस्त रहता है, योग बीमारियों से दूर रखता है। 

वहीं जिले के अफसरों ने बाईपास स्तिथि एक ग्राउंड में तो आमजन लोगों ने घरो में एक साथ योगा किया। उन्नाव रेलवे स्टेशन और जिला जेल में भी योगा कराया गया। जिले के प्रशासनिक अफसरों ने इस बार लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के बाईपास स्तिथ पंडित दीनदयाल स्टेडियम में योग किया। सुबह 6 बजे ही जिले के डीएम रविन्द्र कुमार, एसपी दिनेश त्रिपाठी, सीडीओ दिव्यांशु पटेल, एडीएम नरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, नायाब तहसीलदार मंजुला मिश्रा समेत जिले के अन्य आला अफसर पहुँचे। जंहा पहले से ही तैयार स्थल पर योगाचार्य ने योग शुरू कराया। ग्राउंड में अफसरों के अलावा राजस्व ओर पुलिसकर्मी भी भारी संख्या में जुटे। ग्राउंड में आमजन लोग भी पहुँचे ओर योगा किया। योगा कर बीमारियों को भगाने का संकल्प भी लिया। इसके अलावा पुलिस लाइन और जिले के सभी थानों, ब्लाक परिसर और ग्राम पंचायतों में भी योग हुआ। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी औरास संजीव कुमार शाक्य की अध्यक्षता में थाने के सभी आरक्षियों व सभी स्टाफ को योग के गुण सिखाए गये। 

Read more Articles on