दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा ऐलान, यूपी वालों को मिलता रहेगा फ्री राशन

Published : Mar 26, 2022, 10:57 AM ISTUpdated : Mar 26, 2022, 11:25 AM IST
दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा ऐलान, यूपी वालों को मिलता रहेगा फ्री राशन

सार

शुक्रवार को योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण के बाद योगी की पहली कैबिनेट बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने अगले 3 महीने के मुफ्त राशन योजना को बढ़ा दिया है।   

लखनऊ: शुक्रवार को योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण के बाद योगी की पहली कैबिनेट बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने अगले 3 महीने के मुफ्त राशन योजना को बढ़ा दिया है। सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया।

यूपी के 15 करोड़ गरीबों को योजना से लाभ
मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 80 करोड़ और प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। हमारी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को तीन महीने आगे और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत गरीबों को खाद्यान्न के साथ दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना से राज्य के खजाने पर 3270 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। इस निर्णय के बाद राज्य के 15 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत लाभ मिलता रहेगा।

योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक
योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक में भाग लेने भाजपा की सरकार में पहली बार मंत्री बने निषाद पार्टी के डा. संजय निषाद तथा सपा से भाजपा में आने वाले नितिन अग्रवाल। इनके साथ स्वतंत्र देव सिंह, जितिन प्रसाद तथा संदीप सिंह भी रहे। कैबिनेट बैठक में शामिल होने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक भी पहुंचे। सुरेश कुमार खन्ना तथा पहली बार कैबिनेट मंत्री बने राकेश सचान भी बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक में विभागों के वितरण को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी पारी प्रारंभ करने वाले योगी आदित्यनाथ लोक भवन में प्रेस कान्फ्रेंस को भी संबोधित किया। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोक भवन में अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक की। उनके साथ इस बैठक सभी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ शासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के पहले प्रसारित किया गया घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु को लागू करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम