
बस्ती: हरैया थाना क्षेत्र के छपिया शुक्ल गांव में हैरान कर देने वाला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुए जिसमे एक जज जेसीबी मसीन के आगे लेटे नजर आए। दरअसल न्यायिक अधिकारी नहर खुदाई कर रही जेसीबी मशीन के आगे लेट गए और घंटों तक ये ड्रामा चलता रहा।
अखिलेश यादव खड़े किए सवाल
मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा। इस मामले में समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
जिला प्रशासन की मिन्नत के बाद भी न्यायिक अधिकारी नहीं पसीजे और अपने जिद पर अड़े रहे। जानकारी के मुताबिक इस नहर के हुए निर्माण को एडीजे के भतीजे द्वारा गिराया गया था, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी।
एडीजे का आरोप मेरी पुश्तैनी जमीन पर किया जा रहा कब्जा
एडीजे मनोज शुक्ला ने बताया कि ये मेरी पुश्तैनी जमीन है, जहां पर कब्जा किया जा रहा है। साल 2013 का जमीन अधिग्रहण का जो नया एक्ट है, उसका पालन नहीं हो रहा है। डीएम के आदेश पर यहां कार्य हो रहा है। जो डीएम ने आदेश किया है वो भ्रष्टाचार से युक्त आदेश है। ये जमीन का अधिग्रहण तभी कर सकते थे, जब ये हमको उसका धन देते, हमको अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला।
वहीं, इस प्रकरण पर सिंचाई विभाग के जिलेदार विवेकानंद ने कहा कि ये नहर 28.52 किमी की है। नहर की खुदाई पूरी हो चुकी है. बस यही पैच बचा है। बाकी सभी लोगों को मुआवजा दे दिया गया है, इनको भी नोटिस भेजा गया था। इन्होंने नोटिस पर आपत्ति लगाई है। डीएम और एसडीएम के आदेश पर नहर की खुदाई की जा रही है।
विधायक दल की बैठक के लिए नहीं पहुंचा फोन तो शिवपाल यादव के बगावती तेवर आए सामने, उठाने जा रहे ये कदम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।