बीएचयू में इफ्तार पार्टी के बाद शुरू हुआ पोस्टर वॉर, दीवारों पर लिखी गई आपत्तिजनक टिप्पणी

Published : Apr 28, 2022, 03:32 PM IST
बीएचयू में इफ्तार पार्टी के बाद शुरू हुआ पोस्टर वॉर, दीवारों पर लिखी गई आपत्तिजनक टिप्पणी

सार

बीएचयू परिसर में पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है। इस बीच कई जगहों पर दीवारों पर कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक चीजें भी लिखी गई हैं। मामला सामेन आने के बाद जिम्मेदार इसे कैंपस को बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं। 

वाराणसी: बीएचयू में इफ्तार पार्टी के बाद गुरुवार सुबह विवादास्पत पोस्टर ने परिसर का माहौल बिगड़ दिया। बीएचयू में एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो चुका है। एक ओर जहां पूर्व में लापता छात्र शिव की मौत मामले में न्याय के लिए पोस्टर चस्पा हैं तो वहीं दूसरी ओर कश्मीर और जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। 

संगठन को बदनाम करने की साजिश 
इन तमाम टिप्पणियों के नीचे भगत सिंह छात्र मोर्चा का नाम लिखा गया है। हालांकि इस पूरे ही मामले से भगत सिंह छात्र मोर्चा ने किनारा किया है। इसी के साथ बयान जारी करते हुए कहा है कि संगठन को बदनाम करने के लिए इस तरह की साजिश की गई है। इन कृत्यों से मोर्चा का कोई भी लेना-देना नहीं है। 

हटाई जा रहीं दीवारों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी
फिलहाल मामले की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस से कर दी गई है। मामले में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कर्मियों ने दीवारों से आपत्तिजनक टिप्पणियों को भी हटाना शुरू कर दिया है। इसी के सा कई जगहों पर कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। प्रयास किया जा रहा है कि वॉल पेटिंग या फिर पोस्टर चस्पा कर बीएचयू की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ न किया जाए। इसी के साथ शांति का माहौल वहां पर बना रहे। इस बीच शांति व्यवस्था को बहाल रखने को लेकर लगातार प्रयास जारी है।

बीएचयू चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीसी कापड़ी ने बताया कि इस तरह के कृत्य वास्तविकता में विवि को बदनाम करने की साजिश है। जिन लोगों के द्वारा भी ऐसा किया गया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले की जांच में जुटा हुआ है।

बीएचयू में इफ्तार पार्टी को लेकर हुआ बवाल, छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर की जमकर किया हंगामा

BHU के महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन, कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी हुए शामिल

केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी