इस बार मोनालिसा ने अपने तीन अलग-अलग वेशभूषा में तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उन्होंने फॉलोअर्स से पूछा है कि This Or That Or This ... वहीं वे सिलसिला फिल्म के देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए गाने पर फटाफट अंदाज में 8 बेहद खूबसूरत ड्रेस चेंज करके अपनी अदाएं बिखेरती नज़र आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Monalisa showed sexy figure in bikini : मोनालिसा बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। वे अपने नए-नए रूप से अपने फैंस को रूबरू कराती रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ग्लैमरस, हॉट और सेक्सी पिक्स और वीडियो से भरा पड़ा है। दरअसल एक्ट्रेस किसी भी प्रोजेक्ट के लिए रेडी होते समय रील बनाना नहीं भूलती, यही वजह है कि वह तकरीबन हर दिन अपने नए गेटअप की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं। इस बार मोनालिसा ने अपने तीन अलग-अलग वेशभूषा में तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उन्होंने फॉलोअर्स से पूछा है कि This Or That Or This ...
इसके पहले मोनालिसा ने एक और वीडियो शेयर किया , इसमें बैकग्राउंड में क्सासिक सांग प्ले हो रहा है, सिलसिला फिल्म के देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए गाने पर एक्ट्रेस फटाफट अंदाज में 8 बेहद खूबसूरत ड्रेस चेंज करके अपनी अदाएं बिखेरती नज़र आ रही हैं। इसमें वे बेहद रिलीविंग आउटफिट में नज़र आ रही हैं। वहीं वीडियो दूसरे हाफ में तो वे लैला पर अपना बेहतरीन अंदाज़ दिखाती नज़र आ रही हैं।
और पढ़ें...
दो बार घर बसा चुकीं श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी को सलाह- 'शादी मत करना', खुद बताई इसकी वजह
कोई 5 साल चली तो कोई 27 साल से चल रही, बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने बनाया सिनेमाघरों में रिकॉर्ड