इस क्रिकेटर के साथ होटल में क्या करने पहुंचीं सारा अली खान! फ्लाइट में भी साथ आईं नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को एक बार फिर से इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ स्पॉट किया गया। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें दोनों होटल की लॉबी और फ्लाइट में साथ नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Sara Ali Khan and Shubman Gill Viral Video: दो महीने पहले ही अगस्त में एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ नजर आई थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह खबर आग की तरह फैल गई थी दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है। 
वायरल वीडियो दे रहा डेटिंग की अफवाहों को हवा
इस वायरल विडियो में दोनों पहले तो होटल की लॉबी में एक-दूसरे को क्रॉस करते हुए नजर आ रहे हैं और फिर बाद में दोनों एक ही फ्लाइट में सफर करते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच सारा अली खान कैबिन क्रू के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखीं। अब यह वीडियो उन अफवाहों को हवा दे रहा है जिनमें कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। 45 सेकंड के इस वीडियो में पहले सारा-शुभमन के साथ होटल में और फिर फ्लाइट में साथ नजर आती हैं। बता दें कि इससे पहले दोनों लंदन में भी साथ वक्त बिता चुके हैं। तब शुभमन वहां काउंटी क्रिकेट खेलने गए थे और सारा फैमिली ट्रिप पर गई थीं।

और पढ़ें...

छन्नी से चेहरा छुपाते राज कुंद्रा को देख बोले ट्रोलर्स- 'शिल्पा को भी मुंह दिखने के काबिल नहीं'

सिर्फ साजिद खान ही नहीं, ये 8 सेलेब्स भी रहे सेक्सुल हैरेसमेंट के आरोपी, इनमें से कई काम पर वापस लौटे

5 PHOTOS: Lakme Fashion Week 2022 में दूसरे दिन रैंप पर उतरीं सुंशात सिंह राजपूत की यह एक्ट्रेस

BB16 (Day 13): शालीन ने सौंदर्या को किया जबरन किस, जानिए बिग बॉस ने किस बात पर अर्चना को कहा शट अप

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब