वीडियो डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के परिवार ने 11 जनवरी को अपनी नन्ही परी का स्वागत किया। एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद विराट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी फैंस को दी।
वीडियो डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के परिवार ने 11 जनवरी को अपनी नन्ही परी का स्वागत किया। एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद विराट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी फैंस को दी। पहले भी निजी जिंदगी में मीडिया की दखलअंदाजी की शिकायत कर चुके विराट-अनुष्का ने अब फोटो ग्राफर्स से अपील की है कि वो उनकी बेटी की तस्वीरें नहीं क्लिक करें...विरुष्का ने जो नोट पैपराजी के लिए जारी किया है। उसमें उन्होंने लिखा, 'शुक्रिया उस प्यार के लिए जो आपने इतने सालों तक हमें दिया है। हम आपके साथ इस खुशनुमा मौके का जश्न मनाकर काफी खुश हैं।' उन्होंने पैपराजी के लिए गिफ्ट्स भेजे जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।