वीडियो डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। तीसरे दिन मोहम्मद अब्बास का रन आउट होना सबसे खास रहा। पाकिस्तान 261 रन बनाकर 8 विकेट गवा चुका था। जिम्मी एंडरसन के सामने पाक कप्तान अजहर अली 129 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। एंडरसन की गेंद पर अजहर ने हवा में शॉट खेला। ब्रॉड के पास आसान कैच आया, लेकिन वो पकड़ नहीं सके और बॉल उनके हाथ से छूट गई। अजहर तब तक रन के लिए भाग चुके थे ब्रॉड ने बैटिंग स्ट्राइक पर बॉल थ्रो की, जो सीधे स्टम्प्स पर लगी और मोहम्मद अब्बास आउट हो गए। आखिरी टेस्ट में भी इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 583 रन बना डाले। जवाब में पहली पारी में पाकिस्तान सिर्फ 273 रन ही बना सका।
वीडियो डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। तीसरे दिन मोहम्मद अब्बास का रन आउट होना सबसे खास रहा। पाकिस्तान 261 रन बनाकर 8 विकेट गवा चुका था। जिम्मी एंडरसन के सामने पाक कप्तान अजहर अली 129 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। एंडरसन की गेंद पर अजहर ने हवा में शॉट खेला। ब्रॉड के पास आसान कैच आया, लेकिन वो पकड़ नहीं सके और बॉल उनके हाथ से छूट गई। अजहर तब तक रन के लिए भाग चुके थे ब्रॉड ने बैटिंग स्ट्राइक पर बॉल थ्रो की, जो सीधे स्टम्प्स पर लगी और मोहम्मद अब्बास आउट हो गए। आखिरी टेस्ट में भी इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 583 रन बना डाले। जवाब में पहली पारी में पाकिस्तान सिर्फ 273 रन ही बना सका।