स्टुअर्ट ब्रॉड ने छोड़ा लड्डू कैच, फिर भी ऐसे आउट हुआ बल्लेबाज, छूट गई सबकी हंसी

स्टुअर्ट ब्रॉड ने छोड़ा लड्डू कैच, फिर भी ऐसे आउट हुआ बल्लेबाज, छूट गई सबकी हंसी

Published : Aug 24, 2020, 07:36 PM IST


वीडियो डेस्क।  इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। तीसरे दिन  मोहम्मद अब्बास का रन आउट होना सबसे खास रहा।  पाकिस्तान 261 रन बनाकर 8 विकेट गवा चुका था। जिम्मी एंडरसन के सामने पाक कप्तान अजहर अली 129 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। एंडरसन की गेंद पर अजहर ने हवा में शॉट खेला।  ब्रॉड के पास आसान कैच आया, लेकिन वो पकड़ नहीं सके और बॉल उनके हाथ से छूट गई। अजहर तब तक रन के लिए भाग चुके थे ब्रॉड ने बैटिंग स्ट्राइक पर बॉल थ्रो की, जो सीधे स्टम्प्स पर लगी और मोहम्मद अब्बास आउट हो गए। आखिरी टेस्ट में भी इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 583 रन बना डाले। जवाब में पहली पारी में पाकिस्तान सिर्फ 273 रन ही बना सका।


वीडियो डेस्क।  इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। तीसरे दिन  मोहम्मद अब्बास का रन आउट होना सबसे खास रहा।  पाकिस्तान 261 रन बनाकर 8 विकेट गवा चुका था। जिम्मी एंडरसन के सामने पाक कप्तान अजहर अली 129 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। एंडरसन की गेंद पर अजहर ने हवा में शॉट खेला।  ब्रॉड के पास आसान कैच आया, लेकिन वो पकड़ नहीं सके और बॉल उनके हाथ से छूट गई। अजहर तब तक रन के लिए भाग चुके थे ब्रॉड ने बैटिंग स्ट्राइक पर बॉल थ्रो की, जो सीधे स्टम्प्स पर लगी और मोहम्मद अब्बास आउट हो गए। आखिरी टेस्ट में भी इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 583 रन बना डाले। जवाब में पहली पारी में पाकिस्तान सिर्फ 273 रन ही बना सका।

02:47IND vs SA 5th T20: ये 5 बड़ी स्ट्रेटजी बदलते ही भारत जीतेगा सीरीज
04:57लखनऊ में मैच रद्द होने के बाद भड़के फैंस ने मांगे पैसे, गेहूं बेचकर खरीदी थी टिकट
02:59IPL Mini Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख, बोली 14 करोड़ पार- 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों की कहानी
03:21IND vs SA: इकाना स्टेडियम में भारत का दबदबा, रिकॉर्ड देख डरेंगे अफ्रीकी
04:11IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान
04:05IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार
03:14सवाल तो बनता है! टी20 के शतकवीरों को क्यों नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका?
03:15सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?
02:54Year Ender 2025: चहल से मैरी कॉम तक- इन खिलाड़ियों की शादी टूटी
03:0912 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?