वीडियो डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का 59 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया है। जोन्स ने इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू 1984 में किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 52 टेस्ट और 164 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। जोन्स अपनी कमेंटरी के लिए बहुत मशहूर रहे हैं।
वीडियो डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का 59 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया है। जोन्स ने इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू 1984 में किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 52 टेस्ट और 164 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। जोन्स अपनी कमेंटरी के लिए बहुत मशहूर रहे हैं। जोन्स IPL में कमेंट्री करने के लिए मुंबई में मौजूद थे। आईपीएल 2020 का आज छठा मैच RCB और KXIP के बीच है उससे पहले की जोन्स की मौत की खबर आ गई। डीन जोन्स ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़े थे, जिसमें भारत के खिलाफ चेन्नई में साल 1986 में खेली गई 210 रन की पारी शामिल है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लीग का मौजूदा सत्र देश से बाहर संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है।इस बार वह आईपीएल में मुंबई से कॉमेंट्री कर रहे थे। जोन्स इस बार आईपीएल कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा था, जिसमें ब्रेट ली, ब्रायन लारा, ग्रीम स्वान और स्कॉट स्टायरिस मुंबई से कॉमेंट्री कर रहे हैं।