वीडियो डेस्क। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी मंगेतर और यूट्यूबर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से शादी कर ली, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।
वीडियो डेस्क। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी मंगेतर और यूट्यूबर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से शादी कर ली, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। चहल और धनाश्री ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी गुरुग्राम के कर्मा लेक रिजॉर्ट में हुई, जहां काफी लिमिटेड लोग मौजदू थे। चहल के साथी खिलाड़ियों में शिखर धवन भी वहां पहुंचे थे। आइए आपको भी दिखाते हैं चहल-धनाश्री की शादी से लेकर हल्दी तक की तस्वीरें।लंबे समय से चहल और धनाश्री की शादी का इंतजार कर रहे फैंस को मंगलवार को सरप्राइज मिला। दोनों ने 22 दिसंबर को ही शादी कर ली और इंस्टाग्राम के जरिए सभी लोगों को जानकारी दी।धनाश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की और लिखा, '22.12.20, हमने किसी मोड़ पर एक साथ सफर शुरू किया और पाया कि हमेशा साथ रहेंगे क्योंकि अनंत काल और उससे भी आगे के समय के लिए हमने साथ जीवन गुजारने का फैसला किया।'