वीडियो डेस्क। क्रिकेट दुनिया की ताजा खबरों की बीच सबसे ज्यादा चर्चा है हरलीन देओल ( Harleen deol) के सुपर कैच की। इंग्लैड में हो रहे भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में हरलीन ने ऐसा कैच लिया है कि उनकी हर तरफ इस खिलाड़ी की तारीफ हो रही है। दरअसल इंग्लैंड की प्लेयर एमी जोन्स 19वें ओवर में एक गेंद पर सिक्स लगाने वाली थीं।
वीडियो डेस्क। क्रिकेट दुनिया की ताजा खबरों की बीच सबसे ज्यादा चर्चा है हरलीन देओल ( Harleen deol) के सुपर कैच की। इंग्लैड में हो रहे भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में हरलीन ने ऐसा कैच लिया है कि उनकी हर तरफ इस खिलाड़ी की तारीफ हो रही है। दरअसल इंग्लैंड की प्लेयर एमी जोन्स 19वें ओवर में एक गेंद पर सिक्स लगाने वाली थीं। गेंद बाउंड्री के पार तक चली गई। लेकिन बाउंड्री पर मौजूद हरलीन शेरनी की तरह लपकीं उन्होंने हवा में ही गेंद को पकड़ा और बाउंड्री के अंदर फेंका और फिर भी खुद भी अंदर आईं और बॉल जमीन पर गिरती उससे पहले ही उन्होंने इसे पकड़ लिया। इस पूरे वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही स्वरा भास्कर ने भी हरलीन के इस कैच की तारीफ की है। स्वरा भास्कर ने तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा है- 'प्रतिभा! पौराणिक सामान।