IPL 2020 RR Vs CSK: आर्चर के तूफ़ान में उड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का जादू, एक ओवर ने पलट दी बाजी

वीडियो डेस्क। आईपीएल के 13 वें सीजन के चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 216 रन बनाए। मैच में जमकर चौकों छक्कों की बारिश हुई। मैच में 17 छक्के लगे। वहीं, राजस्थान के बल्लेबाजों ने 9 चौके भी लगाए। 

वीडियो डेस्क। आईपीएल के 13 वें सीजन के चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 216 रन बनाए। मैच में जमकर चौकों छक्कों की बारिश हुई। मैच में 17 छक्के लगे। वहीं, राजस्थान के बल्लेबाजों ने 9 चौके भी लगाए। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे। यह किसी मैच में अब तक लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं। संजू सैमसन ने 32 गेंद में 74 रन बनाए। उन्होंने मैच में 19 गेंद पर फिफ्टी जमाई। संजू सैमसन ने अपनी पारी में 9 छक्के और एक चौका जड़ा। उन्होंने चावला के एक ओवर में 4 छक्के लगाए। इस ओवर में 28 रन बने। कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने  47 गेंद पर 69 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 4 चौके 4 छक्के जड़े। जोफ्रा आर्चर की आखिरी ओवर की बल्लेबाजी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आर्चर ने 8 गेंद की पारी में 337 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए। इनमें चार छक्के भी शामिल हैं। 

01:41रोहित-कोहली का PM ने पकड़ा हाथ, शमी को कहा शाबाश...ड्रेसिंग रूम के अंदर देखें Modi का फुल वीडियो00:52ड्रेसिंग रूम में मोदी ने टीम इंडिया को किया मोटीवेट, PM ने मो. शमी को लगाया गले-Watch Video01:32Watch Video: World Cup में हार के साथ टूट गए Virat Kohli और Rohit Sharma, देखें 10 इमोशनल पल01:03IND VS AUS World Cup 2023 Final: रोहित और कोहली नहीं ये खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा- Watch Video00:30Viral Video: क्रिकेट मैच के बीच विराट कोहली ने 'Chaleya' गाने पर किया Dance01:32IND vs SA : साउथ अफ्रीका के लिए मैच में खतरनाक साबित हो सकता है ये भारतीय बल्लेबाज, टिकी सभी की निगाहें01:08Watch Video: दिलचस्प होगा IND vs ENG World Cup 2023 का मैच, आखिर किसका साथ देगी इकाना स्टेडियम की पिच01:03हर दिन 8 किलो मटन खा रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर? वसीम अकरम ने उठाया बहुत बड़ा सवाल00:00IND vs NZ: दिलचस्प होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, दिखेगी कांटे की टक्कर, Watch Video01:23World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, क्या नहीं खेलेंगे शुबमन गिल