वीडियो डेस्क। आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से एशियानेट न्यूज ने खास बातचीत की है। इस दौरान हमने उनके अनुभवों के जानने की कोशिश की। आईपीएल में सीएसके के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
वीडियो डेस्क। आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से एशियानेट न्यूज ने खास बातचीत की है। इस दौरान हमने उनके अनुभवों के जानने की कोशिश की। आईपीएल में सीएसके के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। 19 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर से उनकी कुछ पल की मुलाकात कैसी थी और उन्होंने क्या सीखा। साथ ही राहुल द्रविड़ और कुमार संगाकारा की बातों से कितना इम्पैक्ट रहा ये भी बताया। नेशनल टीम के लिए खुद को कैसे तैयार कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के बारे में बताया।