1947 में पाकिस्तान का निर्माण होने के बाद दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज साल 1952 में खेली गई थी, जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी।
क्रिकेट के खेल में भारत और पाकिस्तान हमेशा ही चिर प्रतिद्वंदी रहे हैं। इसकी वजह दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्तों में मौजूद तकरार को माना जाता है। 1947 में पाकिस्तान का निर्माण होने के बाद दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज साल 1952 में खेली गई थी, जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी। 5 मैचों की सीरीज के 2 मैच भारत ने जीते थे, जबकि 1 मैच पाकिस्तान ने जीता था, और बाकी के दोनों मैच ड्रा हुए थे। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान का डेब्यू मैच भी था। इस मैच में पाकिस्तान वीनू मांकड की गेंदबाजी को नहीं समझ पाया था। मैच में मांकड ने कुल 13 विकेट झटके थे और पाकिस्तान पारी के अंतर से हार गया था। हालांकि अगले ही मैच में पाकिस्तान ने इस हार का बदला लेते हुए भारत को पारी के अंतर से हरा दिया। सीरीज का तीसरा मैच फिर भारत ने जीत लिया और आगे के दोनों मैच ड्रा हो गए। इस तरीके से भारत और पाकिस्तान के बीच हुई पहली सीरीज भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।