वीनू मांकड की फिरकी में फंसा था पाकिस्तान, भारत ने यूं जीती थी पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज

वीनू मांकड की फिरकी में फंसा था पाकिस्तान, भारत ने यूं जीती थी पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज

Published : Oct 18, 2019, 09:45 PM IST

1947 में पाकिस्तान का निर्माण होने के बाद दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज साल 1952 में खेली गई थी, जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी।

क्रिकेट के खेल में भारत और पाकिस्तान हमेशा ही चिर प्रतिद्वंदी रहे हैं। इसकी वजह दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्तों में मौजूद तकरार को माना जाता है। 1947 में पाकिस्तान का निर्माण होने के बाद दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज साल 1952 में खेली गई थी, जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी। 5 मैचों की सीरीज के 2 मैच भारत ने जीते थे, जबकि 1 मैच पाकिस्तान ने जीता था, और बाकी के दोनों मैच ड्रा हुए थे। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान का डेब्यू मैच भी था। इस मैच में पाकिस्तान वीनू मांकड की गेंदबाजी को नहीं समझ पाया था। मैच में मांकड ने कुल 13 विकेट झटके थे और पाकिस्तान पारी के अंतर से हार गया था। हालांकि अगले ही मैच में पाकिस्तान ने इस हार का बदला लेते हुए भारत को पारी के अंतर से हरा दिया। सीरीज का तीसरा मैच फिर भारत ने जीत लिया और आगे के दोनों मैच ड्रा हो गए। इस तरीके से भारत और पाकिस्तान के बीच हुई पहली सीरीज भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। 
 

03:09साल 2026 में रिटायर हो सकते हैं ये 5 बड़े भारतीय क्रिकेटर
02:47IND vs SA 5th T20: ये 5 बड़ी स्ट्रेटजी बदलते ही भारत जीतेगा सीरीज
04:57लखनऊ में मैच रद्द होने के बाद भड़के फैंस ने मांगे पैसे, गेहूं बेचकर खरीदी थी टिकट
02:59IPL Mini Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख, बोली 14 करोड़ पार- 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों की कहानी
03:21IND vs SA: इकाना स्टेडियम में भारत का दबदबा, रिकॉर्ड देख डरेंगे अफ्रीकी
04:11IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान
04:05IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार
03:14सवाल तो बनता है! टी20 के शतकवीरों को क्यों नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका?
03:15सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?
02:54Year Ender 2025: चहल से मैरी कॉम तक- इन खिलाड़ियों की शादी टूटी