यह वीडियो महाराष्ट्र के सांगली जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग सड़क पर पैदल चलता दिख रहा है, जिसके पास कुछ पुलिसवाले पहुंचते हैं और उसे छांव में बैठने को कहते हैं। बुजुर्ग से खाना और पानी के लिए पूछते हैं तो पता चलता है कि वो भूखा है। फिर पुलिसवाले बुजुर्ग को खाना खिलाते हैं।
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ पुलिसवाले एक बुजुर्ग की मदद करते दिख रहे हैं। यह वीडियो महाराष्ट्र के सांगली जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग सड़क पर पैदल चलता दिख रहा है, जिसके पास कुछ पुलिसवाले पहुंचते हैं और उसे छांव में बैठने को कहते हैं। बुजुर्ग से खाना और पानी के लिए पूछते हैं तो पता चलता है कि वो भूखा है। फिर पुलिसवाले बुजुर्ग को खाना खिलाते हैं। लॉकडाउन के समय में पुलिस लगातार जनता की सेवा में लगी हुई है और इस लॉकडाउन की वजह से लोगों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।