वीडियो डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपना सपना पूरा कर लिया और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए सुपर एंटरटेनिंग मैच में उसने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 8 विकेट से हराया और 19वें ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया।
वीडियो डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपना सपना पूरा कर लिया और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए सुपर एंटरटेनिंग मैच में उसने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 8 विकेट से हराया और 19वें ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का टारगेट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसे बिना प्रेशर के ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली, तो वहीं डेविड वॉर्नर ने भी टीम को शानदार शुरुआत देते हुए 53 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में इन दो खिलाड़ियों के अलावा बॉलर्स और अन्य बैट्समैन ने भी अपनी भूमिका निभाई।