भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक गेंदबाज दौड़ने की जगह घूम-घूम कर बॉल फेंकता नजर आ रहा है। युवराज ने इसे भरतनाट्यम स्टाइल की स्पिन (bharatanatyam style of spin) गेंदबाजी बताया।
स्पोर्ट्स डेस्क : हमेशा से हम देखते आ रहे हैं बॉलिंग करने से पहले गेंदबाज थोड़ी दूर पहले से दौड़ना शुरू कर देते हैं, ताकि बॉल को सही लाइन-लेंथ और स्पीड मिल सकें। हर बॉलर अपने अंदाज में बॉलिंग करता है, लेकिन इस गेंदबाज की बॉलिंग देखकर आपको भी चक्कर आ जाएंगे। दरअसल, भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक गेंदबाज दौड़ने की जगह घूम-घूम कर बॉल फेंकता नजर आ रहा है। युवराज ने इसे भरतनाट्यम स्टाइल की स्पिन (bharatanatyam style of spin) गेंदबाजी बताया। वहीं, फैंस को इस वीडियो को देखकर लगान फिल्म के भूरा की याद आ गई, तो किसी ने इसे शक्तिमान गेंदबाजी बताया।