केकेआर के गेंदबाज शिवम मावी ने पकड़ा जगलिंग करते हुए कैच, सामने आया VIDEO

केकेआर के गेंदबाज शिवम मावी ने पकड़ा जगलिंग करते हुए कैच, सामने आया VIDEO

Published : Nov 02, 2020, 03:13 PM IST

वीडियो डेस्क।  IPL के 13वें सीजन के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 60 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता प्ले-ऑफ की रेस में बरकरार है। वहीं, राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकीं। दुबई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने राजस्थान को 192 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में राजस्थान 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्म किया।  शिवम मावी (Shivam Mavi) ने शानदार दो विकेट चटकाए. लेकिन सबसे खास था अंकित त्यागी (Kartik Tyagi) का विकेट. शिवम मावी (Shivam Mavi)  गेंद डालने के बाद जगलिंग करते हुए कैच  को पकड़ा, उनके कैच को देखकर आंद्रे रसेल (Andre Russell) भी हंस पड़े।

वीडियो डेस्क।  IPL के 13वें सीजन के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 60 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता प्ले-ऑफ की रेस में बरकरार है। वहीं, राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकीं। दुबई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने राजस्थान को 192 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में राजस्थान 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्म किया।  शिवम मावी (Shivam Mavi) ने शानदार दो विकेट चटकाए. लेकिन सबसे खास था अंकित त्यागी (Kartik Tyagi) का विकेट. शिवम मावी (Shivam Mavi)  गेंद डालने के बाद जगलिंग करते हुए कैच  को पकड़ा, उनके कैच को देखकर आंद्रे रसेल (Andre Russell) भी हंस पड़े।

03:07India vs Bangladesh: क्रिकेट मैदान पर हुईं ये 5 सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी
03:07फरवरी में दूसरी बार दूल्हा बनेंगे शिखर धवन, इस विदेशी लड़की को बनाएंगे दुल्हन
03:20सवाल तो बनता है! मोहम्मद शमी को क्यों नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका?
02:38New Year 2026 में Team India को मिल सकते हैं 5 नए सितारे, 14 साल का खिलाड़ी सबसे आगे
03:06INDw vs SLw: शुभमन गिल के किले को भेदने से सिर्फ 62 रन दूर स्मृति मंधाना
03:03न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलेगी टीम इंडिया, 3 स्टार खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
03:10साल 2025 के 5 यादगार क्रिकेट मोमेंट, जिसे नहीं भूलना चाहेगा कोई फैन
02:44वरुण चक्रवर्ती से नीतीश कुमार रेड्डी तक: 2025 में डेब्यू कर छा गए ये 6 भारतीय क्रिकेटर
03:13Vijay Hazare Trophy: Virat Kohli की Century पर बोले उनके Coach राजकुमार शर्मा
03:09साल 2026 में रिटायर हो सकते हैं ये 5 बड़े भारतीय क्रिकेटर