मैच में धोनी ने मारा धमाकेदार अंदाज में छक्का, लोग बोले - शेर बूढ़ा नहीं हुआ

वीडियो डेस्क।  आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (Sunrisers Hyderabad Vs Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला गया। चेन्नई  ने  हैदराबाद को 20 रन से शिकस्त देकर वापसी की। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।  मैच में फैन्स को एमएस धोनी (MS Dhoni) का छक्का भी देखने को मिला।  उन्होंने 102 मीटर लम्बा छक्का  जड़ा। सीएसके 18 ओवर में 146 रन बना चुका था. उनको बड़े स्कोर की तलाश थी. क्रीज पर एमएस धोनी खड़े थे. उन्होंने नटराजन की गेंद पर ताबड़तोड़ छक्का जड़ा. उन्होंने बॉल को रॉकेट बना दिया और धमाकेदार छक्का जड़ा. हालांकि वो अगली गेंद पर आउट हो गए। लेकिन फैन्स को उनका छक्का काफी पसंद आया।  छक्का जड़ते ही ट्विटर पर एमएस धोनी टॉप ट्रेंड करने लगे। लोगों ने धोनी के छक्के की खूब तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'शेर की उम्र बढ़ी है, लेकिन वो बूढ़ा नहीं हुआ। 
 

वीडियो डेस्क।  आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (Sunrisers Hyderabad Vs Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला गया। चेन्नई  ने  हैदराबाद को 20 रन से शिकस्त देकर वापसी की। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।  मैच में फैन्स को एमएस धोनी (MS Dhoni) का छक्का भी देखने को मिला।  उन्होंने 102 मीटर लम्बा छक्का  जड़ा। सीएसके 18 ओवर में 146 रन बना चुका था. उनको बड़े स्कोर की तलाश थी. क्रीज पर एमएस धोनी खड़े थे. उन्होंने नटराजन की गेंद पर ताबड़तोड़ छक्का जड़ा. उन्होंने बॉल को रॉकेट बना दिया और धमाकेदार छक्का जड़ा. हालांकि वो अगली गेंद पर आउट हो गए। लेकिन फैन्स को उनका छक्का काफी पसंद आया।  छक्का जड़ते ही ट्विटर पर एमएस धोनी टॉप ट्रेंड करने लगे। लोगों ने धोनी के छक्के की खूब तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'शेर की उम्र बढ़ी है, लेकिन वो बूढ़ा नहीं हुआ। 
 

01:41रोहित-कोहली का PM ने पकड़ा हाथ, शमी को कहा शाबाश...ड्रेसिंग रूम के अंदर देखें Modi का फुल वीडियो00:52ड्रेसिंग रूम में मोदी ने टीम इंडिया को किया मोटीवेट, PM ने मो. शमी को लगाया गले-Watch Video01:32Watch Video: World Cup में हार के साथ टूट गए Virat Kohli और Rohit Sharma, देखें 10 इमोशनल पल01:03IND VS AUS World Cup 2023 Final: रोहित और कोहली नहीं ये खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा- Watch Video00:30Viral Video: क्रिकेट मैच के बीच विराट कोहली ने 'Chaleya' गाने पर किया Dance01:32IND vs SA : साउथ अफ्रीका के लिए मैच में खतरनाक साबित हो सकता है ये भारतीय बल्लेबाज, टिकी सभी की निगाहें01:08Watch Video: दिलचस्प होगा IND vs ENG World Cup 2023 का मैच, आखिर किसका साथ देगी इकाना स्टेडियम की पिच01:03हर दिन 8 किलो मटन खा रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर? वसीम अकरम ने उठाया बहुत बड़ा सवाल00:00IND vs NZ: दिलचस्प होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, दिखेगी कांटे की टक्कर, Watch Video01:23World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, क्या नहीं खेलेंगे शुबमन गिल