वीडियो डेस्क। आईपीएल 13( IPL 2020) में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने (Kings XI Punjab) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 97 रन से हरा दिया। पंजाब ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए। जवाब में विराट की टीम 17 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 69 गेंद पर 132 रन बनाए। राहुल ने इस आईपीएल का पहला और अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने इस पारी में 14 चौके 7 छक्के लगाए। मयंक अग्रवाल ने 26 और करुण नायर ने 15 रन की पारी खेली। पंजाब ने आखिरी के चार ओवर में आरसीबी के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। टीम ने चार ओवर में 74 रन बनाए। आरसीबी की ओर से शिवम दुबे सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया। इस मैच में मैदान के बाहर भी मैच चल रहा है था जो दिमाग से खेला जा रहा था। इस बार पंजाब की टीम ने अपना मुख्य कोच भारत के पूर्व कोच रह चुके अनिल कुंबले ( Anil Kumble ) है। उनकी शानदार रणनीति देखने को मिली जिसका मैदान पर कप्तान राहुल ने शानदार इंप्लिमेंट किया। हमारे क्रिकेट एक्सपर्ट अमिताभ वर्मा ने बताया कैसे कोहली की टोली ढेर हो गई।
पंजाब के पास है शानदार टीम मैनेजमेंट
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के पास आईपीएल 2020 की लिए नया टीम मैनेजमेंट आया है। इस बार पंजाब की टीम ने अपना मुख्य कोच भारत के पूर्व कोच रह चुके अनिल कुंबले है। वहीं उन्होंने अपना फील्डिंग कोच क्रेग मैकमिलन की जगह जोंटी रोड्स को बना दिया है। गेंदबाजी कोच भी पंजाब की टीम ने रयान हैरिस को हटा वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वाल्श को बना दिया है. वहीं बल्लेबाजी कोच के रूप में भारत के घरेलू स्टार वसीम जाफर को जोड़ा है। अनिल कुंबले, जोंटी रोड्स, कर्टनी वाल्श और वसीम जाफर क्रिकेट इतिहास के सबसे बुद्दीमान खिलाड़ियों में से माने जाते हैं, इसलिए इन चारों दिग्गजों के आने से पंजाब टीम का थिंक टैंक काफी अच्छा हो गया है और अब यह चारों अपने दिमाग से किंग्स इलेवन पंजाब को पहली बार आईपीएल का विजेता बना सकते हैं।
वीडियो डेस्क। आईपीएल 13( IPL 2020) में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने (Kings XI Punjab) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 97 रन से हरा दिया। पंजाब ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए। जवाब में विराट की टीम 17 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 69 गेंद पर 132 रन बनाए। राहुल ने इस आईपीएल का पहला और अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने इस पारी में 14 चौके 7 छक्के लगाए। मयंक अग्रवाल ने 26 और करुण नायर ने 15 रन की पारी खेली। पंजाब ने आखिरी के चार ओवर में आरसीबी के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। टीम ने चार ओवर में 74 रन बनाए। आरसीबी की ओर से शिवम दुबे सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया। इस मैच में मैदान के बाहर भी मैच चल रहा है था जो दिमाग से खेला जा रहा था। इस बार पंजाब की टीम ने अपना मुख्य कोच भारत के पूर्व कोच रह चुके अनिल कुंबले ( Anil Kumble ) है। उनकी शानदार रणनीति देखने को मिली जिसका मैदान पर कप्तान राहुल ने शानदार इंप्लिमेंट किया। हमारे क्रिकेट एक्सपर्ट अमिताभ वर्मा ने बताया कैसे कोहली की टोली ढेर हो गई।
पंजाब के पास है शानदार टीम मैनेजमेंट
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के पास आईपीएल 2020 की लिए नया टीम मैनेजमेंट आया है। इस बार पंजाब की टीम ने अपना मुख्य कोच भारत के पूर्व कोच रह चुके अनिल कुंबले है। वहीं उन्होंने अपना फील्डिंग कोच क्रेग मैकमिलन की जगह जोंटी रोड्स को बना दिया है। गेंदबाजी कोच भी पंजाब की टीम ने रयान हैरिस को हटा वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वाल्श को बना दिया है. वहीं बल्लेबाजी कोच के रूप में भारत के घरेलू स्टार वसीम जाफर को जोड़ा है। अनिल कुंबले, जोंटी रोड्स, कर्टनी वाल्श और वसीम जाफर क्रिकेट इतिहास के सबसे बुद्दीमान खिलाड़ियों में से माने जाते हैं, इसलिए इन चारों दिग्गजों के आने से पंजाब टीम का थिंक टैंक काफी अच्छा हो गया है और अब यह चारों अपने दिमाग से किंग्स इलेवन पंजाब को पहली बार आईपीएल का विजेता बना सकते हैं।