वीडियो डेस्क। आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 21वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथओं 10 रनों से हार झेलनी पड़ी> केकेआर के द्वारा 167 रन का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। भले ही चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा लेकिन सीएसके कप्तान धोनी ने विकेकीपिंग में कमाल का कैच लेकर फैन्स का दिल जीत लिया। धोनी ने खासकर शिवम मावी का कैच ड्वेन ब्रावो की गेंद पर जिस तरह से लिया उसने हर किसी को हैरान कर दिया, बल्कि स्लिप में फील्डिंग कर रहे शेन वॉट्सन भी माही के द्वारा लिए गए कैच को देखकर दंग रह गए। एम एस धोनी ने केकेआर की पारी के आखिरी ओवर में दूसरी कोशिश में हवा में उड़कर कैच लिया. इस समय धोनी की उम्र 39 साल है, इस उम्र में भी माही ने हवा में उड़कर कैच लेकर सबको हैरान कर दिया।
वीडियो डेस्क। आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 21वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथओं 10 रनों से हार झेलनी पड़ी> केकेआर के द्वारा 167 रन का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। भले ही चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा लेकिन सीएसके कप्तान धोनी ने विकेकीपिंग में कमाल का कैच लेकर फैन्स का दिल जीत लिया। धोनी ने खासकर शिवम मावी का कैच ड्वेन ब्रावो की गेंद पर जिस तरह से लिया उसने हर किसी को हैरान कर दिया, बल्कि स्लिप में फील्डिंग कर रहे शेन वॉट्सन भी माही के द्वारा लिए गए कैच को देखकर दंग रह गए। एम एस धोनी ने केकेआर की पारी के आखिरी ओवर में दूसरी कोशिश में हवा में उड़कर कैच लिया. इस समय धोनी की उम्र 39 साल है, इस उम्र में भी माही ने हवा में उड़कर कैच लेकर सबको हैरान कर दिया।