आईपीएल (IPL)शुरू होते ही जहां क्रिकेटर्स का बल्ला चल रहा है, तो वहीं रैना इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं है। सीएसके को छोड़कर आए टीम के उपकप्तान सुरेश रैना को किसी और ही खेल में दिलचस्पी आने लगी है। फील्ड में वह जमकर गोल्फ का मजा ले रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL)शुरू होते ही जहां क्रिकेटर्स का बल्ला चल रहा है, तो वहीं रैना इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं है। सीएसके को छोड़कर आए टीम के उपकप्तान सुरेश रैना को किसी और ही खेल में दिलचस्पी आने लगी है। फील्ड में वह जमकर गोल्फ का मजा ले रहे हैं। दरअसल, रैना इस वक्त जम्मू - कश्मीर में हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो लगातार पोस्ट कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गोल्फ कोर्स का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह लंबे - लंबे शार्ट्स लगा रहे हैं। रैना का ये वीडियो देखकर फैंस भी जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने तो ये तक पूछ लिया कि क्या आप कभी क्रिकेट नहीं खेलोगें? वहीं, रैना ने एक यूजर को जवाब दिया कि गोल्फ में मुझे बहुत इंटरेस्ट है। बता दें कि निजी कारणों के चलते उन्हें दुबई छोड़कर इंडिया वापस आना पड़ा था।