झारखंड के हजारीबाग में से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला को उसकी के परिजनों ने बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह टॉर्चर किया। इस दौरान मोहल्लेवाले खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे। इस घटना की किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की। वो तो वीडियो वायरल हुआ, तब पुलिस एक्शन में आई।
हजारीबाग, झारखंड. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने सनसनी फैला दी। यहां एक गर्भवती महिला को उसकी के परिजनों ने बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह टॉर्चर किया। इस दौरान मोहल्लेवाले खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे। इस घटना की किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की। वो तो वीडियो वायरल हुआ, तब पुलिस एक्शन में आई। 7 महीने की यह गर्भवती अपनी ससुराल यूपी से भागकर मायके आ गई थी। माना जा रहा है कि उसे वहां प्रताड़ित किया जा रहा था। लेकिन उसे मायके में भी प्रताड़ना झेलनी पड़ी। मामला हुरहुरू मोहल्ला के है। इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को नहीं दी। पीड़िता ने भी पुलिस से शिकायत नहीं की। हालांकि जब वीडियो वायरल हुआ, तब एसपी कार्तिक एस ने एक्शन लेने की बात कही।