यह हैं मराठी बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं स्नेहल सातपुते, इनकी मम्मी-पापा और बड़ी बहन कोरोना संक्रमित निकले थे, लेकिन जब वो ठीक होकर घर लौटे..तो अपनी खुशी रोक नहीं पाईं। जैसे ही इनकी दीदी घर पहुंचीं, ये गली में ही डांस करने लगीं। इससे पहले जब इनके मम्मी-पापा घर लौटे थे, तब भी इन्होंने मोबाइल पर गाना बजाकर उनका स्वागत किया था।
पुणे, महाराष्ट्र. कोरोना को हराना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। यह हैं मराठी बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं स्नेहल सातपुते, इनकी मम्मी-पापा और बड़ी बहन कोरोना संक्रमित निकले थे, लेकिन जब वो ठीक होकर घर लौटे..तो अपनी खुशी रोक नहीं पाईं। जैसे ही इनकी दीदी घर पहुंचीं, ये गली में ही डांस करने लगीं। इससे पहले जब इनके मम्मी-पापा घर लौटे थे, तब भी इन्होंने मोबाइल पर गाना बजाकर उनका स्वागत किया था। 23 वर्षीय स्नेहल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। वे कई मराठी सीरियल भी कर चुकी हैं। इनका परिवार धनकवड़ी इलाके में रहता है। इनकी बड़ी बहन सलोनी 14 दिन अस्पताल में भर्ती रहकर घर लौटी थीं। स्नेहन ने डांस करके उनका वेलकम किया। इनके परिवार के माता-पिता सहित 5 लोग संक्रमित निकले थे। हालांकि अब सभी ठीक हो चुके हैं। स्नेहल ने मां-बाप के घर लौटने पर भी उनका मोबाइल पर गाना सुनाकर स्वागत किया था। स्नेहल ने कहा कि 14 दिनों तक वे घर पर अकेली रहकर बोर हो गई थीं।