तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए नरीमन पॉइंट पर पहुंचे लोग
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के लिए निधन के बाद लोगों में शोक का माहौल है। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट लाया गया तो लोगों का हुजूम उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां पर मौजूद था। कई बड़े उद्योगपति भी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे।
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन 8 साल की उम्र में बुधवार 9 अक्टूबर की देर रात हुआ। उनके निधन के बाद शोक का माहौल है। रतन टाटा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए नरीम पॉइंट लाया गया। यहां काफी संख्या में लोगों का हुजूम उनके अंतिम दर्शन के लिए मौजूद नजर आया। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन मंगलम बिड़ला भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। 10 अक्टूबर की शाम को रतन टाटा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान कई बड़े नेताओं की मौजूदगी भी वहां पर देखने को मिलेगी।