हाइपोथर्मिया ने ली 112 बच्चों की जान, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी

हाइपोथर्मिया ने ली 112 बच्चों की जान, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी

Published : Jan 06, 2020, 08:20 PM IST

राजस्थान में बच्चों की मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 112 बच्चों की मौत जे के लोन अस्पताल में हो चुकी है।

1 हाइपोथर्मिया का मतलब होता है शरीर का तापमान असंतुलित हो जाना। जिसकी वजह से बच्चों की मौत हो जाती है।
2 हाइपोथर्मिया एक ऐसी स्थिति है जब तापमान 95 F यानि कि 35 डिग्री सेल्सियस से कम हो जाता है।
3 शरीर के तापमान को फेरनहाइट में मापा जाता है। लेकिन यहां बच्चों का तापमान सामान्य से 2 डिग्री यानि की 37 से 25 डिग्री हो गया जो बच्चों की मौत का कारण बना।
4 अस्पताल प्रशासन के पास बच्चों के इलाज के लिए बुनियादी सुविधाओंं की कमी हैं।
5 अस्पताल में स्टॉफ की कमी भी बच्चों की मौत की वजह है। एनआईसीयू में कुल 24 बेड के लिए 12 स्टाफ़ उपलब्ध हैं। जबकि भारत सरकार के नियमों के मुताबिक़, 12 बेड पर कम से कम 10 कर्मचारी तैनात होने चाहिए। 
6 मासूम सर्दी से ठिठकते रहे और अस्पताल प्रशासन के पास कोई भी ऐसे उपकरण नहीं थे जिससे कि बच्चों की जान बचाई जा सके।
7 71 वॉर्मरों में से 44 ख़राब हैं। जो वार्मर बच्चों को गर्म करने के लिए लगाए गए उनमें कमी होती गई और बच्चों के तापमान में गिरावट जारी रही।
8 अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन भी नहीं थी। जिसकी वजह से बच्चों की मौत का आंकड़ा थमा नहीं।
9 इतना ही नहीं अस्पताल के आईसीयू वार्ड के हालत भी बद से बदतर थे। बच्चों को सही सुविधा नहीं मिली।
10 मरने वाले बच्चों में 60 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने इसी अस्पताल में जन्म लिया था।
राजस्थान सरकार ने बच्चों की मौत के बढ़ते आंकड़ों पर एक पैनल का गठन किया था। जिसकी रिपोर्ट में इन बातों को बताया गया है।
 

35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान
03:55बिहार में हिजाब पहनकर ज्वेलरी शॉप में एंट्री पर रोक! क्यों उठाया यह विवादित कदम?