एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ने कहा- कांग्रेस के नेता ने मुझसे पूछा ओवैसी तेरे पास ऐसा क्या है ?
वीडियो डेस्क। एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोला। CAA को लेकर ओवैसी ने कहा कि सरकार मजहब के आधार पर बांट रही है। इसके बाद कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने लोगों से कहा कि कांग्रेस के पास बहुत पैसा है उनसे पैसा लें मुझे केवल वोट दें। तेलंगाना में होने वाले शहरी निकाय चुनावों के मद्देनजर होने वाली रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने ये बात कही। उन्होंने तेलंगाना में हुई हिंसा की आलोचना करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- कांग्रेस के नेता ने मुझसे पूछा ओवैसी तेरे पास ऐसा क्या है ? फिर मंच से जुबान निकाल कर दिखाई ।