वीडियो डेस्क। देशभर में पीएम मोदी की अपील पर सभी देशवासियों रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपक जलाए। वहीं इस कड़ी में एशियानेट न्यूज के कैंपन #9bje9min में कई पाठक हिस्सा बने। जिन्होंने इस मुहिम
वीडियो डेस्क। देशभर में पीएम मोदी की अपील पर सभी देशवासियों रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपक जलाए। वहीं इस कड़ी में एशियानेट न्यूज के कैंपन #9bje9min में कई पाठक हिस्सा बने। जिन्होंने इस मुहिम से जुड़कर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में अपनी भूमिका निभाई है। हम आपके साथ आपके ही द्वारा भेजे के कुछ वीडियो को साझा कर रह हैं। वहीं साथ ही एशियानेट न्यूज अपने सभी पाठकों से ये अपील करता है कि आप सभी लॉकडाउन का पालन करें। घर पर रहें, सेफ रहें, और सतर्क रहें। इस समय आप घर पर रहकर देश को बचाने में भागीदार बनें।