4 लोगों की मौत की पीछे की वजह थी 3 थप्पड़...आरोपी ने बताई जुर्म की पूरी कहानी

4 लोगों की मौत की पीछे की वजह थी 3 थप्पड़...आरोपी ने बताई जुर्म की पूरी कहानी

Published : Jan 03, 2020, 08:22 PM IST

1 जनवरी 2020.... एक ऐसी खबर आई कि नए साल की खुशियां लोगों के लिए फीकी हो गईं... एक ही परिवार के चार लोगों की ऐसी हत्या कि जिसने भी इस मंजर को देखा हिल गया.... 30 दिसंबर को इस घटना को अंजाम दिया गया लेकिन खुलासा हुआ 1 जनवरी को... 
 

1 जनवरी 2020.... एक ऐसी खबर आई कि नए साल की खुशियां लोगों के लिए फीकी हो गईं... एक ही परिवार के चार लोगों की ऐसी हत्या कि जिसने भी इस मंजर को देखा हिल गया.... 30 दिसंबर को इस घटना को अंजाम दिया गया लेकिन खुलासा हुआ 1 जनवरी को... 
यूपी के शामली में हुई हत्या की वारदात का खुलासा हुआ तो हर कोई सहम गया...  आरोपी ने अपने गुनाह कुबूल किए.... हर बात का जवाब दिया.. लेकिन आखिर उसने 4 लोगों की हत्या क्यों की ये सवाल अभी भी सबके जहन में था.... पुलिस की गिरफ्त में आरोपी हिमांशू से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने उस खौफनाक रात का पूरी दास्तां को बताया.... जब उसने निर्मम नरसंहार को अंजाम दिया...
तारीख 30 दिसंबर
हिमांशू अजय पाठक के साथ उनकी ही मंडली में था। दोनों के बीच दोस्ती थी.... पेसों का लेन देन भी था..... आरोपी अजय पाठक से अपने 60 हजार रुपये मांग रहा था...... हिमांशू का कहना है कि उसके ऊपर बैंक लोन है उसे लीगल नोटिस मिल रहे हैं।   
क्यों दिया वारदात को अंजाम 
30 दिसंबर की रात हिमांशू अजय पाठक से पैसे लेने पहुंचा.... दोनों ने साथ खाना खाना... बातें भी की.. आरोपी हिमांशू का कहना है कि जब उसने अजय पाठक से पैसे मांगे तो अजय ने उसे अपशब्द कहे... थप्पड़ भी मार दिए... इसी बात से क्षुब्द होकर हिमांशू ने इस नरसंहार की योजना बना ली.... खाना खाने के बाद सब सो गए... हिमांशू भी अजय के घर पर ही सो गया.... रात को तकरीबन 3 बजे हिमांशू ने तलवार निकाली और कमरे में सो रहे 4 लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद हिमांशू अजय के 10 साल के बेटे और उसकी गाड़ी को लेकर हरियाणा के पानीपत गया। और घर के बाहर से ताला लगा दिया जिससे किसी को शक ना हो। लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटे में पूरी वारदात का खुलासा किया और आरोपी को पकड़ लिया।
इस घटना को इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया गया कि किसी पड़ोसी को भनक भी नहीं हुई कि उनके बगल वाले घर में 4 लाशें पड़ी हुई हैं... जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी... तब इस घटना हर किसी को सकते में डाल दिया...
 

35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान
03:55बिहार में हिजाब पहनकर ज्वेलरी शॉप में एंट्री पर रोक! क्यों उठाया यह विवादित कदम?