भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखरको दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है।
वीडियो डेस्क। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखरको दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। जब चंद्रशेखरआजाद तिहाड़ जेल से बाहर आए, तो समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया है। रिहा होने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, मैं जेल में रहने को तैयार हूं लेकिन अपनी नजरबंदी नहीं करने दूंगा। यह सरकार मुझको रोक नहीं सकती है।