मध्य प्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंध लगाकर एक 21 साल का युवक रन-वे पर पहुंच गया। उसने पार्किंग में खड़े राधास्वामी सत्संग के हेलिकॉप्टर अगस्ता एडब्ल्यू- 139 में तोड़फोड़ की।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंध लगाकर एक 21 साल का युवक रन-वे पर पहुंच गया। उसने पार्किंग में खड़े राधास्वामी सत्संग के हेलिकॉप्टर अगस्ता एडब्ल्यू- 139 में तोड़फोड़ की। पत्थर मार-मारकर हेलिकॉप्टर के कांच, आगे का हिस्सा तोड़ दिया। एक घंटे उत्पात मचाने के बाद वह भोपाल से उदयपुर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट के सामने जा पहुंचा। विमान तब रनवे पर जा रहा था। उसने दौड़ते हुए विमान की नोज पर भी किसी चीज से हमला किया। तभी पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और इंजन बंद कर दिया। इससे युवक विमान के पंखों में फंसने से बच गया।