दिल्ली में अब ई बसों की संख्या 250 हो जाएगी और सिंतबर महीने में 300। नवंबर 2023 तक 1800 की जाएगी बसों की संख्या। अगले कुछ महीनों में 200 महिलाओं को बस ड्राइवर की ज़िम्मेदारी दी जाएगी। सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
वीडियो डेस्क। दिल्ली वासियों को सीएम केजरीवाल ने बड़ी सौगात दी है। दिल्ली बसों में सफर करने वालों के लिए डीटीसी के बेडे़ में 97 नई ई बसों शामिल किया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन बसों को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली में अब ई बसों की संख्या 250 हो जाएगी और सिंतबर महीने में 300। नवंबर 2023 तक 1800 की जाएगी बसों की संख्या। इन बसों से ना सिर्फ प्रदूषण को काबू करने में मदद मिलेगी बल्कि लोगों को बेहतर सुविधाओं का अनुभव होगा। सीएम केजरीवाल ने महिलाओं को भी सुविधाओं का ध्यान रखा है। अगले कुछ महीनों में 200 महिलाओं को बस ड्राइवर की ज़िम्मेदारी दी जाएगी।