वीडियो डेस्क। बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान निवार(cyclone nivar) आज देर शाम ममल्लापुरम और कराइकल के बीच तट से टकराने वाला है।
वीडियो डेस्क। बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान निवार(cyclone nivar) आज देर शाम ममल्लापुरम और कराइकल के बीच तट से टकराने वाला है। तमिलनाडु के चेन्नै समेत कई हिस्सों में तूफान से पहले तेज बारिश हो रही है। चेन्नै की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। तो वहीं पडुचेरी में तूफान ने रौद्र रूप ले लिया है। मूसलाधार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। जिस वक्त तूफान तट से टकराएगा उस वक्त तूफान की गति 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी जो बढ़कर 145 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। दक्षिण रेलवे की कई ट्रेनें भी रद्द हो गई हैं। वहीं आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में तीन दिन तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। देखें धीरे धीरे रौद्र होते तूफान की खतरनाक तस्वीरें।