पुलिसवाला मांफी मागंता रहा और आरोपी पीटते रहे। वीडियो में जिस पुलिसवाले की पिटाई होती दिख रही है, उसका नाम प्रकाश बताया जा रहा है। प्रकाश आनंद विहार थाने में कॉन्स्टेबल है। घटना 3 अगस्त की बताई जा रही है।
वीडियो डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली के आनंद विहार पुलिस स्टेशन का हैरानी भरा वीडियो सामने आया है। जहां कुछ युवक थाने में घुसकर पुलिसवाले को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवकों ने पुलिसकर्मी को बैठाकर चांटे पर चांटे चटकाए। वहीं खड़े होकर कई लोग मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे। पुलिसवाला मांफी मागंता रहा और आरोपी पीटते रहे। वीडियो में जिस पुलिसवाले की पिटाई होती दिख रही है, उसका नाम प्रकाश बताया जा रहा है। प्रकाश आनंद विहार थाने में कॉन्स्टेबल है। घटना 3 अगस्त की बताई जा रही है। जिसका वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।