लू के थपेड़ों से जूझ रहा समूचा उत्तर भारत, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम

लू के थपेड़ों से जूझ रहा समूचा उत्तर भारत, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम

Published : Jul 02, 2021, 05:26 PM IST

वीडियो डेस्क।  चिलचिलाती धूप, लू के थपेड़ों से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। उत्तर भारत को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है।  मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और नॉर्थ वेस्ट एमपी में अगले दो दिनों में गर्म हवाएं यानी लू के चलने के आसार हैं। दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान 40 के पार जा चुका है।  

वीडियो डेस्क।  चिलचिलाती धूप, लू के थपेड़ों से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। उत्तर भारत को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है।  मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और नॉर्थ वेस्ट एमपी में अगले दो दिनों में गर्म हवाएं यानी लू के चलने के आसार हैं। दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान 40 के पार जा चुका है।  चुरू में पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री से 4.5 डिग्री ऊपर पहुंचने पर हीट वेव की स्थिति घोषित कर दी जाती है। यही कारण है कि विभाग ने उत्तर भारत वाले राज्यों में अगले दो दिनों तक लू के जारी रहने की संभावना जताई है।  भीषण गर्मी से देश में बिजली की मांग रिकॉर्ड 4 हजार 303 मेगा यूनिट तक पहुंच गई है। दिल्ली में बिजली की मांग पिछले साल के रिकॉर्ड 6,314 मेगावाट को पार कर चुका है।  'मॉनसून राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के हिस्सों को छोड़ कर देश के ज्यादातर हिस्से में पहुंच गया है। लेकिन 19 जून से कोई प्रगति दर्ज नहीं की गई है। कम ऊंचाई पर पछुआ पवनें और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों तथा उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र नहीं होना इसके कुछ कारण बताए जा रहे हैं। 

35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान
03:55बिहार में हिजाब पहनकर ज्वेलरी शॉप में एंट्री पर रोक! क्यों उठाया यह विवादित कदम?