सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शन हो रहा है? लेकिन समझने की बात है कि आखिर क्या है यूथ की टेंशन
केंद्र सरकार की सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। यूथ प्रदर्शन कर रहा है। सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन और पुलिस स्टेशन तक पर आगजनी की गई है। यूथ का प्रदर्शन अब हिंसक होता जा रहा है। बिहार के अलावा यूपी, हरियाणा, हिमाचल समेत 6 राज्यों तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आखिर इन युवाओं की डिमांड क्या है, ये प्रदर्शन क्यों हो रहा है। युवाओं का इस अग्निपथ योजना को लेकर यूथ की टेंशन क्या है। साथ ही सरकार क्या कह रही है।