इन रंगों से रंगेंगे अपनी दुनिया, तो आपके व्यवसाय में होगा सिर्फ लाभ

इन रंगों से रंगेंगे अपनी दुनिया, तो आपके व्यवसाय में होगा सिर्फ लाभ

Published : Jan 03, 2020, 07:25 PM IST

वास्तु शास्त्र में ऐसे अनेक उपाय बताए गए हैं, जिनके माध्यम से व्यवसाय में तरक्की हो सकती है। दुकान का रंग यदि व्यवसाय के अनुकूल हो तो बहुत ही जल्दी उन्नति होती है और सफलता की गाड़ी सरपट दौड़ने लगती है। वास्तु के अनुसार, किस व्यवसाय के लिए दुकान में कौन सा रंग करवाना चाहिए, इसकी जानकारी इस प्रकार है-
 

वीडियो डेस्क। वास्तु शास्त्र में ऐसे अनेक उपाय बताए गए हैं, जिनके माध्यम से व्यवसाय में तरक्की हो सकती है। दुकान का रंग यदि व्यवसाय के अनुकूल हो तो बहुत ही जल्दी उन्नति होती है और सफलता की गाड़ी सरपट दौड़ने लगती है। वास्तु के अनुसार, किस व्यवसाय के लिए दुकान में कौन सा रंग करवाना चाहिए, इसकी जानकारी इस प्रकार है-
1. यदि आपकी ज्वैलरी की दुकान है तो आपको अपनी दुकान में गुलाबी, सफेद या आसमानी कलर करवाना चाहिए। इससे आपको लाभ होगा।
2. अगर आपका किराना व्यवसाय है तो आपके लिए अपनी दुकान में हल्का गुलाबी, आसमानी तथा सफेद रंग करवाना शुभ रहेगा।
3. रेडिमेड गारमेंट या अन्य किसी प्रकार के वस्त्रों की दुकान में हरा, हल्का पीला या आसमानी रंग करवाना चाहिए।
4. अगर आपकी इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप है तो आपको अपनी शॉप में सफेद, गुलाबी, आसमानी या हल्का हरा रंग करवाना चाहिए।
5. लाइब्रेरी या स्टेशनरी शॉप में पीला, आसमानी अथवा गुलाबी कलर करवाना अच्छा रहेगा। इससे आपका व्यवसाय चल निकलेगा।
6. मेडिकल, क्लिनिक या अन्य कोई चिकित्सा से संबंधित संस्थान हो तो उसके लिए गुलाबी, आसमानी अथवा सफेद रंग शुभ रहता है।
7. अगर आपकी गिफ्ट शॉप या जनरल स्टोर है तो उसके लिए हल्का गुलाबी, सफेद, पीला या नीला रंग लकी रहेगा।
8. ब्यूटी पार्लर में सफेद अथवा आसमानी रंग करवाना शुभ रहता है।
 

35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान
03:55बिहार में हिजाब पहनकर ज्वेलरी शॉप में एंट्री पर रोक! क्यों उठाया यह विवादित कदम?