कोरोना योद्धाओं को सेना की सलामी का देखें पूरा वीडियो

कोरोना योद्धाओं को सेना की सलामी का देखें पूरा वीडियो

Published : May 03, 2020, 12:09 PM IST

 देश में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों का इलाज कई राज्यों में शहर के कई अस्पतालों में हो रहा है। ऐसे में इस संकट की स्थिति में दिन-रात मरीजों की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए देश की एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर उन पर  फूलों की बारिश कर रहे हैं। आज सुबह शहर की सुखना लेक पर सेना के जहाज लो फ्लाई उड़ान भरी। इसके अलावा शहर के पीजीआई, सेक्टर-32 का जीएमसीएच और कमांड अस्पताल पंचकुला पर फूलों की बारिश की गई।  दिल्ली में रविवार सुबह 9 बजे वायु सेना के हेलिकॉप्टरों ने वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए।

वीडियो डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों का इलाज कई राज्यों में शहर के कई अस्पतालों में हो रहा है। ऐसे में इस संकट की स्थिति में दिन-रात मरीजों की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए देश की एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर उन पर  फूलों की बारिश कर रहे हैं। आज सुबह शहर की सुखना लेक पर सेना के जहाज लो फ्लाई उड़ान भरी। इसके अलावा शहर के पीजीआई, सेक्टर-32 का जीएमसीएच और कमांड अस्पताल पंचकुला पर फूलों की बारिश की गई।  दिल्ली में रविवार सुबह 9 बजे वायु सेना के हेलिकॉप्टरों ने वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए। हालांकि, राजधानी में सुबह बारिश हुई। उधर, सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच देशभर में कोरोना के अस्पतालों पर भी आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के हेलिकॉप्टरों के जरिए फूल बरसाए। इनमें दिल्ली का एम्स, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, लोकनायक अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, गंगाराम अस्पताल, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, मैक्स साकेत, रोहिणी अस्पताल, और आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रैफरल शामिल है। आज सुबह आठ बजे श्रीनगर की डल झील से फ्लाई पास्ट की शुरुआत हुई। वायुसेना के विमानों ने डल झील के ऊपर फॉर्मेशन में फ्लाई किया। हालांकि, खराब मौसम के चलते विमानों की विजिबिलिटी काफी कम थी और विमान काफी ऊंचाई पर उड़ान भर सके। कश्मीर में रातभर से बारिश हो रही है। ये फ्लाई पास्ट श्रीनगर के बाद चंडीगढ़ में नजर आएगा।नौ फाइटर प्लेन और तीन ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इंडियन एयरफोर्स के अब तक के सबसे लंबे फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे। यह फ्लाई पास्ट उत्तर में श्रीनगर से दक्षिण में कोयंबटूर तक 2570 किमी और पूरब में गुवाहाटी से पश्चिम में अहमदाबाद तक 1966 किमी की हवाई दूरी तय की ।कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में शामिल डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, सफाई से जुड़े लोगों और पुलिस के सम्मान में यह किया जा रहा है। यह पहला मौका है, जब तीनों सेनाएं वायरस का सामना कर रहे वॉरियर्स के सम्मान के लिए आगे आई हैं। देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया था।
 

03:08ओमान में PM मोदी का खास अंदाज़! छात्रों से मिले, किया नमस्ते
02:09‘गलत कुछ नहीं किया’ – गिरिराज सिंह ने दी नीतीश कुमार की सफाई!
09:24VB-G RAM-G Bill पासः 'बिल का जहाज बनाकर उड़ाया गया, सदन की मर्यादा तार-तार', BJP सांसदों ने क्या कहा
04:37'Ram G ही क्यों, भीम जी क्यों नहीं' लोकसभा में Chandra Shekhar की गंभीर आपत्ती
03:51VB-G Ram G Bill का Asaduddin Owaisi ने किया विरोध, BJP पर भड़के
04:47जिस बेटे पर गर्व था, उसने माता-पिता को गाजर-मूली की तरह क्यों काट डाला? | Jaunpur Double Murder
04:04जर्मनी दौरे पर राहुल गांधी के बयान से सियासी घमासान, BJP–Congress आमने-सामने
03:08‘एक भी घुसपैठिया मिला ’ गडकरी के जवाब पर संसद में लगे ठहाके
03:40Nitish Kumar Hijab Vivad: नीतीश ने खींचा हिजाब, विपक्ष का चढ़ा पारा | Supriya Shrinate | Iqra Hasan
04:10रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 10 घंटे पहले मिलेगा टिकट स्टेटस